ट्रेनों के विस्तार के चलते मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में हुआ आंशिक परिवर्तन

Due to expansion of trains there has been partial change in operating time at Railway stations on the route

Indian Railway, trains, Railway,

Due to expansion of trains there has been partial change in operating time at Railway stations on the route

जयपुर। रेलवे द्वारा लालगढ-दादर-लालगढ रेलसेवा का हनुमानगढ तक विस्तार, लालगढ-पुरी-लालगढ एवं बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवाओं का श्रीगंगानगर तक विस्तार के कारण कुछ रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाओं के मार्ग में निम्न आंशिक परिवर्तन किया जा रहा  हैः-

1. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.08.25 से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर स्टेशन पर 18.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.15 बजे आगमन करेगी।

2. गाडी संख्या 22674, मन्नारगुडी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 01.09.2025 से मन्नारगुडी से प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के मेडता रोड, गोटन, राईकाबाग व जोधपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

3. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.08.2025 से जयपुर से अपने प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के देषनोक, पलाना व उदयरामसर स्टेशनों पर आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

4. गाडी संख्या 59720, बठिण्डा-सूरतगढ सवारी गाडी रेलसेवा जो दिनांक 28.08.2025 से बठिण्डा से प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के बठिण्डा, गुरूसर सैहनेवाला, संगत, बगवाली, पथराला, मंडी डबवाली, बिंरग खेडा, धबन, संगरिया, मानकसर, नवां, हनुमानगढ, डबली राठान, पीलीबंगा, अमरपुरा रतहन, रंगमहल व सूरतगढ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

5. गाडी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 30.08.2025 से कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर स्टेशन पर 09.50 बजे आगमन व 10.20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 10.20 बजे आगमन व 10.50 बजे प्रस्थान करेगी।

Exit mobile version