गांधीवादी विचारक डॉ.एसएन सुब्बाराव का निधन

Dr. S N Subbarao passes away in Jaipur

Dr. S N Subbarao passes away, Dr. S N Subbarao, Dr. S N Subbarao Jaipur, Dr. S N Subbarao Family, Dr. S N Subbarao History, Dr. S N Subbarao Biography, Ashok Gehlot, Rajasthan CM, SMS Hospital,

Dr. S N Subbarao passes away in Jaipur

जयपुर। गांधीवादी विचारक (Padma Shri Award) पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉ.एसएन सुब्बाराव (Dr. S N Subbarao ) का बुधवार को निधन (Passes Away) हो गया। वे 92 वर्ष के थे। देशभर में गांधीवादी विचारों को संजोने में डॉ.एसएन सुब्बाराव का विशेष येगदान रहा। पिछले कुछ समय से वे (SMS Hospital, Jaipur) सवाईमानसिंह अस्पताल में अपना इलाज ले रहे थे।

डॉ.एसएन सुब्बाराव (Dr. S N Subbarao ) का जन्म 1929 में बेंगलुरु में हुआ। मात्र 13 साल में ही वे (Bharat Chhodo Andolan) भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़े। जिसके चलते वे गांधीवादी विचारधारा को स्थापित करने चिंतन करने में लग गए।
डॉ.एसएन सुब्बाराव ने शादी नही की। उनके भाई बेंगलुरु में रहते है।

मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने डॉ.एसएन सुब्बाराव से अस्पताल जाकर उनकी तबीयत की जानकारी ली।

उनके निधन पर मुख्मयंत्री अशोक गहलोत सहित अनेक नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है।

उन्होने लिखा कि ‘‘वयोवृद्व गांधीवादी, भाईजी डॉ.एसएन सुब्बाराव जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत रुप से बेहत आघात पहुंचा है। 70 वर्षों से अधिक समय से देश के युवाओ से जुड़कर, लगातार अपने शिविरों के माध्यम से उन्हे प्रेरणा देने वाले देश की पूंजी गांधीवादी विचार और प्रेरक का देहांत एक अपूरणीय क्षति है।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version