राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा का शक्ति प्रदर्शन, जयपुर में जुटे लाखों श्रृद्वालु

Dera Sacha Sauda show of strength before Rajasthan Assembly elections 2023 , lakhs of devotees gathered in Jaipur

Dera Sacha Sauda, Dera Sacha Sauda Jaipur Program, Dera Sacha Sauda VT Road Program , Gurmeet Ram Rahim Program,

Dera Sacha Sauda show of strength before Rajasthan Assembly elections 2023 , lakhs of devotees gathered in Jaipur

जयपुर में जुटे डेरा सच्चा सौदा के लाखों श्रृद्वालु

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में रविवार को (Dera Sacha Sauda) डेरा सच्चा सौदा के प्रदेशभर से आए लाखों श्रृद्वालुओं ने जुटकर मानवता की भलाई के संकल्प को दोहरा कर हर बार की तरह इस बार फिर से विधानसभा चुनावों के मध्यनजर अपना जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। सभी श्रृद्वालुओं ने एक स्वर में धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का संकल्प लिया।

डेरा सच्चा सौदा के वीटी रोड़ मानसरोवर जयपुर स्थित राजस्थान हाउसिंग बोर्ड मैदान में नाम चर्चा सत्संग कार्यक्रम में प्रदेशभर के श्रृद्वालुओं ने अपनी एकता का परिचय देते हुए सत्संग में भाग लिया।

Dera Sacha Sauda show of strength before Rajasthan Assembly elections 2023 , lakhs of devotees gathered in Jaipur

यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे

राजधानी के चारों तरफ लगा लंबा जाम

राजधानी में डेरा सच्चा सौदा के सत्संग कार्यक्रम में राजस्थान के हर जिले से आए श्रृद्वालुओं की बसों, ट्रकों, कारो से बीस किलोमीटर से अधिक तक का लंबा जाम लग गया। जिसे डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सड़क से जाम को खुलवाया। बाबा के भक्तों का और धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के वचनों के नारों से सड़क पर भी श्रृद्वा भाव देखा गया।

युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया मंत्र

डेरा सच्चा सौदा के कार्यक्रम में बाबा गुरमीत राम रहीम के संदेश में देश दुनियां के युवाओं को नशे से दूर रहने का आव्हान किया। आज जिस तरह से युवा इस नशे की गिरफत में आ चुका है, उसको इस दलदल से बाहर निकालने की जरुरत है।
इस दौरान बाबा ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव पर और उससे बचाव पर बना भजन भी सुनाया गया।

जरुरतमंदों को दिया गया राशन का सामान

डेरा सच्चा सौदा की और 33 अतिनिर्धन परिवारों को राशन सामग्री की किट का वितरण किया गया। डेरा की और से समय -समय पर अतिनिर्धन परिवारों को मदद की जाती है।

Dera Sacha Sauda show of strength before Rajasthan Assembly elections 2023 , lakhs of devotees gathered in Jaipur

मानवता की भलाई के हो रहे कार्य

डेरा सच्चा सौदा सिरसा की और से देश ही नही दुनियां भर में 159 मानवता की भलाई से जड़े मुद्दों पर काम किया जा रहा है। जिसमें गरीब परिवारों की बालिकाओं के विवाह, घुटनो का ऑपरेशन, किडनी का दान, रक्तदान शिविर, पौधारोपण सहित अन्य मानवता की भलाई के काम किए जा रहे है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

माहपरोपकार माह में जुटे श्रद्वालु

नाम चर्चा के दौरान पूज्य गुरु जी के पावन वचनों का प्रसारण बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से किया गया। पूज्य गुरु जी के वचनों को सुनाने के लिए विश्व के उच्च स्तरीय बैंड के साउंड की व्यवस्था की गई।

डेरा सच्चा सौदा के सच्चे रूहानी रहबर पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने 23 सितंबर 1990 को बाबा राम रहीम को गुरुगद्दी की बख्शिश दी थी। इसी उपलक्ष में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत सितंबर महीने को पावन महापरोपकार माह के रूप में मनाती है।

डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान इकाई के 85 मैंबर संपूर्ण सिंह इन्सां ने बताया कि इसमें प्रदेशभर से लाखों श्रद्धालुओं ने शिरकत कर की। इस सत्संग में राजस्थान विभिन्न जिलों की साध संगत ने भाग लिया।

85 मेंबर बलजीत इन्सां ने बताया कि साथ संगत की सुविधा के लिए गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कैंटीन, पेयजल, चिकित्सा एम्बुलेंस, मोबाइल शौचालय जैसी व्यवस्थाएं की गई।

यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे

Tags : Dera Sacha Sauda, Dera Sacha Sauda Jaipur Program, Dera Sacha Sauda VT Road Program

Exit mobile version