जयपुर में 17 सितंबर को जुटेंगे डेरा सच्चा सौदा के लाखों श्रद्धालु

Dera Sacha Sauda Program in Jaipur

Dera Sacha Sauda,dera sacha sauda,ram rahim,gurmeet ram rahim,Dera sACHA SAUDA JAIPUR PROGRAM,JAIPUR DERA SACHA SAUDA PROGRAM,DERA SACHA SAUDA MANDROVER ROGRAM

Dera Sacha Sauda Program in Jaipur

जयपुर। पावन महापरोपकार (गुरूगद्दी नशीनी) माह की खुशी में 17 सितंबर, रविवार को डेरा सच्चा सौदा की ओर से जयपुर में पावन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्कीपर कॉलोनी, न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बाइपास, नजदीक (IIS University) आईआईएस यूनिवर्सिटी, मानसरोवर (Mansrover, Jaipur) में रविवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगा।

डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान इकाई के 85 मैंबर दिलराज इन्सां ने बताया कि इसमें प्रदेशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करेंगे। भंडारे को लेकर जिम्मेवारों ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। साध-संगत की सुविधा के लिए विभिन्न समितियों के जिम्मेवारों ने अपनी डयूटियां संभाल ली हैं, प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भंडारे के पश्चात 33 गरीब जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया जाएगा।

आपको बता दें डेरा सच्चा सौदा के सच्चे रूहानी रहबर पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने 23 सितंबर 1990 को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पावन गुरुगद्दी की बख्शिश दी थी।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्समिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

इसी उपलक्ष में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत सितंबर महीने को पावन महापरोपकार माह के रूप में मनाती है। इसी के तहत 17 सितंबर को जयपुर में पावन भंडारा मनाया जा रहा है। इस मौके पर 85 मैंबर रामप्रताप इन्सां, संपूर्ण सिंह इन्सां, गोकुल इन्सां, कुलभूषण इन्सां आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Dera Sacha Sauda,

 

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version