कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का मेदांता अस्पताल में इलाज जारी, जारी होगा हैल्थ बुलेटिन

Congress Leader Rameshwar Dudi Airlifted from SMS Hospital to Medanta Hospital Gurgaon

Rameshwar Dudi , Medanta Hospital Gurgaon , Congress Leader Rameshwar Dudi , Rajasthan news, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, rameshwar dudi, sms hospital, brain attack, rameshwar dudi brain operation, chief minister ashok gehlot, Jaipur News in Hindi, Latest Jaipur News in Hindi, Jaipur Hindi Samachar, Medanta - The Medicity

Congress Leader Rameshwar Dudi Airlifted from SMS Hospital to Medanta Hospital Gurgaon

जयपुर। राजस्थान के कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) को सवाईमानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) जयपुर से (Air Ambulance) एयर एंबुलेंस (Airlifted) से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital Gurgaon) में मंगलवार को शिफ्ट किया गया।

इस दौरान एसएमएस अस्पताल से लेकर जयपुर के एयरपोर्ट तक ग्रीन कड़ी सुरक्षा के बीच कॉरिडोर बनाकर उन्हे एयर एंबुलेंस तक लाया गया। एसएमएस के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम की देखरेख में उन्हे अस्पताल से लेकर (Medanta Hospital) मेदांता अस्पताल तक भेजा गया है।

Congress Leader Rameshwar Dudi Airlifted from SMS Hospital to Medanta Hospital Gurgaon

मुख्यमंत्री गहलोत डूडी के परिजनों के संपर्क में

मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। वे पहले जयपुर के निजी अस्पताल में जाकर डूडी को मिले उन्हे बेहतर उपचार मिले इसके लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम गठित की और एसएमएस में शिफ्ट करवाया। इसके बाद वे सोमवार रात भी जोधपुर से सीधे अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी चिकित्सकों से ली।

इसके बाद रात को ही परिजनों से बातचीत की। वहीं सोमवार को ही एसएमएस अस्पताल की और से मेदांता अस्पताल को डूडी के स्वास्थ्य का एक नोट बनाकर भेजा गया। जिसके बाद उन्हे जयपुर के एसएमएस से मेदांता में शिफ्ट करने का प्लान तैयार किया गया।

Congress Leader Rameshwar Dudi Airlifted from SMS Hospital to Medanta Hospital Gurgaon

रविवार को सुबह जयपुर स्थित घर पर अचानक तबीयत बिगड़ने पर राजस्थान एग्रो इंड्रस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी को रविवार सुबह जयपुर के मानसरोवर स्थित मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रांरभिक जांच कराने पर ब्रेन हेमरेज होने की जानकारी मिली। चिकित्सकों ने डूडी का इलाज शुरु किया। यहां से उन्हे मुख्यमंत्री व चिकित्सकों की सलाह पर एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

Congress Leader Rameshwar Dudi Airlifted from SMS Hospital to Medanta Hospital Gurgaon

इस दौरान एसएमएस अस्पताल में एसएमएस के अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रशिम कटारिया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुधीर मेहता, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा,केशकला बोर्ड के चेयरमैन महेन्द्र गहलोत, कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित अन्य कांग्रेस नेता, डूडी के परिजन व समर्थक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

Tags : Congress, Rameshwar Dudi,  Airlifted, SMS Hospital, Medanta Hospital Gurgaon

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version