राजस्थान में पूर्ण बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार : डोटासरा

Congress Governemnt will be formed in Rajasthan : Govind Singh Dotasara

Govind Singh Dotasara,Congress Leader,Rajasthan Assembly Election 2023,Back in power politics,Ashok Gehlot,गोविंद सिंह डोटासरा,राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023,

Congress Governemnt will be formed in Rajasthan : Govind Singh Dotasara

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पर पूरी तरह से मतदाताओं ने विश्वास जताया है। प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी, राज्य सरकार ने कोरोना काल हो या फिर गुड गर्वनेंस हर तरह से आमजन के हितों के लिए समर्पित होकर काम किया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में प्रदेशवासियों ने राजस्थान सरकार की गुड गर्वनेन्स, कोरोना काल में हुए बेहतरीन प्रबन्धन जिससे लोगों के जीवन की रक्षा हुई, कोई भूखा नहीं सोया तथा राजस्थान सरकार ने जो बेहतरीन बजट एवं लोककल्याणकारी फ्लेगशिप योजनाएं लागू की जिन्हें न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश के लोगों ने सराहा है, के आधार पर राजस्थान के मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है।

जनकल्याणकारी नीतियों एवं गुड गर्वनेन्स का मॉडल देशभर में चर्चा का विषय

उन्होनें कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं गुड गर्वनेन्स का मॉडल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और देश की अन्य सरकारें इस गर्वनेन्स का अंगीकार करना चाहती है।

डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लागू की गई 10 गारंटियां तथा पुनः सरकार बनने पर 7 गारंटियां दी गई हैं, उन पर जनता ने विश्वास कर अधिकाधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जो आपसी फूट व कलह थी जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के 7-8 लोग जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे, विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रहे जिससे जनता में भाजपा के प्रति नाराजगी देखी गई।

दूसरी ओर मतदाताओं ने अपना वोट कांग्रेस के पक्ष में डाला तथा 03 दिसम्बर को मतगणना के पश्चात् निश्चित रूप से प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।

Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती

Tags : Rajasthan, Congress, Govind Singh Dotasra, Rajasthan Election 2023,

Exit mobile version