तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस में यूथ को बताए सफलता के मंत्र

Conference on Re-Imagining Leadership for a Global work force

जयपुरिया इंस्टीटयूट में दो दिवसीय इंटनेशनल कांफ्रेंस

‘री-इमेजनिंग लीडरशिप फॉर ए ग्लोबल वर्कफोर्स’ पर हुए व्याख्यान

जयपुर। जयपुरिया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट में दो दिवसीय 7 वीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आगाज हुआ। यूथ-2025 सीरीज की कांफ्रेंस का विषय ‘री-इमेजनिंग लीडरशिप फॉर ए ग्लोबल वर्कफोर्स’ के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग थे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यदि आप अच्छी लीडरलिप चाहते हैं तो यूथ को थ्री पी यानी पारटिस्पेटिव, प्रोगे्रसिव व पॉजिटिव होना चाहिए। ऐसा होने से ही यूथ किसी भी फील्ड के चैलेंजज को बीट कर सकते हैं। यूथ न केवल बिजनेस के प्वाइंट ऑफ व्यू से बल्कि वे सोशल प्रॉब्लम्स को भी सॉल्व कर सकें इसके लिए उन्हें अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत है। ऐसा होने से ही युवा देश व विश्व की ज्वलंत समस्याओं को सॉल्व करने में कारगर साबित होगा, इसके लिए यह कांफ्रेंस मील का पत्थर साबित होगी।

उदघाटन सत्र में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान की सचिव मुग्धा सिन्हा, काठमांडु की यूनिलीवर के एमडी आशीष रॉय ने शिरकत की। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के एनडब्ल्युयू बिजनेस स्कूल, नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी के डॉ. रविंद्र रैना ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे।

इस दौरान यूथ आइकन जावेद हबीब युवाओं से रूबरू हुए। उन्होंने अपनी पुस्तक ‘एटीट्यूड इज एवरीथिंग’ का विमोचन भी किया। साथ ही सोशल इंटरप्रिन्योर एण्ड एज्युकेसनिस्ट सुश्री गीतांजली जेबी को इस वर्ष के युवा ट्रेंडसेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस दौरान जयपुरिया ग्रुप के उपाध्यक्ष श्रीवत्स जयपुरिया ने अतिथियों का अभिनंदन किया। अतिथियों ने कांफ्रेंस की स्मारिका, जयपुरियन वल्र्ड व इंस्टीटयूट द्वारा तैयार की गई केस स्टडी की पुस्तिका का लोकार्पण भी किया। जयपुरिया, जयपुर के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने मेहमानों का स्वागत किया।

पैनल डिस्कसन में अमेरिका के ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के डॉ. आशीष चंद्रा, भूटान के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. टी.एस. पॉवेल, जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी नानजिंग, चीन के डॉ. जैकब कुरियन ने विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंटस ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here

www.hellorajasthan.com से जुड़े सभी अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें.

Exit mobile version