राजस्थान के सभी स्मारकों, सग्रहालयों में असाध्य रोगों से ग्रसित बच्चे निःशुल्क कर सकेंगे भ्रमण

Children suffering from incurable diseases will be able to free visit all the monuments and museums of Rajasthan

monuments and museums of Rajasthan, incurable diseases, diseases, Children, Tourism in Rajasthan,

Children suffering from incurable diseases will be able to free visit all the monuments and museums of Rajasthan

जयपुर। पुरात्तव एवं संग्रहालय विभाग राजस्थान ने प्रदेश के सभी स्मारकों, सग्रहालयों में भ्रमण के लिए असाध्य रोगों से ग्रसित बच्चों को प्रवेश निःशुल्क किया है। इसकी जानकारी पुरात्तव एवं संग्रहालय विभाग राजस्थान के निदेशक डाॅ महेंद्र खड़गावत (Dr. Mahendra Khadgawat) ने दी है।

पुरात्तव एवं संग्रहालय विभाग राजस्थान के निदेशक डाॅ महेंद्र खड़गावत ने बताया प्रदेश के सभी स्मारकोंध्संग्रहालयों में भ्रमण के लिए आने वाले सभी असाध्य रोगों थैलेसीमिया, कैंसर, बे्रन ट्यूमर आदि से ग्रसित बच्चों को प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इसके लिए उन्हे रोग का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। इस पर उनके साथ एक अभिभावक को भी प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

डा.खड़गावत बतातें है कि इससे असाध्य रोग से ग्रसित बच्चे भी इतिहास की जानकारी से रुबरु हो पाएंगे।

निदेशक डाॅ महेंद्र खड़गावत ने कि इसके लिए प्रदेश के पुरात्तव एवं संग्रहालय विभाग के सभी अधीक्षक / वृत अधीक्षक, सभी संग्रहाध्यक्ष को आदेश दिए गए है।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में नए जिलों के गठन पर चर्चा सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय, देखें पूरी लिस्ट

Tags : Children, suffering, diseases,monuments, museums, Rajasthan ,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version