जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर में एआईसीटीई प्रायोजित “बिजनेस एनालिटिक्स के साथ फ्यूचर रेडी” विषय पर प्रोग्राम शुरू

बिजनेस एनालिटिक्स के साथ फ्यूचर रेडी, business analytics, jaipuria institute of management , jaipuria institute of management jaipur , business study, study in business, Best study in Rajasthan,

Jaipur, जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, (Jaipuria institute of management Jaipur) जयपुर में एआईसीटीई प्रायोजित “बिजनेस एनालिटिक्स के साथ फ्यूचर रेडी” (business analytics with future-​ready) विषय पर पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) शुरू हुआ

 यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जुलाई तक चलेगा। वर्चुअल प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, (business analytics with future-​ready) जयपुर के निदेशक डॉ. प्रभात पंकज ने की।

उन्होंने कोविड के बाद के समय में छात्रों (Students) के रोजगार के लिए बिजनेस एनालिटिक्स (business analytics) और मशीन लर्निंग के महत्व पर जोर दिया। साथ ही यह भी बताया कि जयपुरिया ने छात्रों के लिए बिजनेस एनालिटिक्स के क्षेत्र में एक पूर्ण स्वरोजगारयुक्त प्रोग्राम लॉन्च किया है।

मुख्य अतिथि बिजनेस एक्सीलेंसइंक. (यूएसए) के अध्यक्ष डॉमनु वोरा ने कहा कि भारत में बिजनेस एनालिटिक्स में सबसे आगे रहने की उच्च क्षमता है और इस तरह के प्रशिक्षण से सभी प्रतिभागियों को क्षेत्र की अत्याधुनिक तकनीकों को समझने में मदद मिलेगी।

उन्होंने एक अग्रणी बिजनेस-स्कूल (Business School) होने और ऐसे समसामयिक विषय पर एफडीपी आयोजित करने के लिए जयपुरिया की सराहना की।

डॉप्रभात पंकज ने बताया कि देश के 25 राज्यों के दो सौ संकाय सदस्यआईआईटी खड़गपुर, (IIT Kharagpur) आईआईटी रुड़की, (IIT Roorkee) आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, (ICFAI Business School) बिट्स पिलानी, (Bits Pilani) सिम्बायोसिस, (Symbiosis) एमएनआईटी, (MNIT) मणिपाल विश्वविद्यालय, (Manipal University) सिक्किम और जामियामिलिया इस्लामिया (Jamia millia islamia) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग कर्मियों के अनुसंधान विद्वान और अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

पांच दिनों के दौरान आयोजित 14 सत्र शिक्षा और उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा लिए जाएंगे। उद्घाटन सत्र की संयोजक डॉ.उषा बढेरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।  

More News : बिजनेस एनालिटिक्स के साथ फ्यूचर रेडी, business analytics, jaipuria institute of management , Jaipuria institute of management Jaipur, business study, study in business, Best study in Rajasthan,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version