राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रबन्धन समिति कार्यालय का उद्घाटन

BJP's election management committee office Inauguration in Rajasthan

BJP RAJASTHAN, RAJASTHAN BJP, CP JOSHI, RAJAASTHAN CHUNAV

जयपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति कार्यालय का उदघाटन समारोह ।

जयपुर। भाजपा (BJP) प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश ‘‘चुनाव प्रबन्धन समिति’’ के कार्यालय का विधिवत पूजन कर उद्घाटन किया गया। आगामी विधानसभा 2023 के चुनाव में प्रबंधन को लेकर गत दिनों राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चुनाव प्रबन्धन समिति व चुनाव संकल्प समिति की घोषणा की गई थी।

जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया को ‘‘चुनाव प्रबन्धन समिति’’ के संयोजक का दायित्व मिला। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसी विजय शंखनाद से चुनाव प्रबन्धन समिति प्रदेश चुनाव की रूपरेखा, कार्ययोजना, सफल प्रबंधन और प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड फेंकने के लिए विजय संकल्प के साथ काम करेगी।

पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार, कहा अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से डर गया विपक्ष

कार्यालय उद्घाटन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, केंद्रीय विधि मन्त्री एवं चुनाव संकल्प समिति संयोजक अर्जुनराम मेघवाल, चुनाव प्रबन्धन समिति संयोजक नारायण पंचारिया, चुनाव प्रबन्धन समिति सह संयोजक औंकार सिंह लाखावत, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : Rajasthan, BJP

Exit mobile version