जयपुर। रेलवे ने यात्रीभार को मध्यनजर रखते हुए बयाना-मथुरा व मथुरा-कोटा ट्रेन का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। इससे इस मार्ग पर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 69159, बयाना-अलवर प्रतिदिन ट्रेन जो 27.08.25 से 10.09.25 तक बयाना से प्रतिदिन 18.25 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर 20.20 बजे आगमन व 20.25 बजे प्रस्थान 23.45 बजे अलवर स्टेशन पहुँचेगी।
वहीं गाडी संख्या 19110, अलवर-कोटा प्रतिदिन ट्रेन जो 28.08.25 से 11.09.25 तक अलवर से प्रतिदिन 01.00 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 05.00 बजे प्रस्थान कर 13.20 बजे कोटा पहुँचेगी।