भविष्यवक्ता अनीष व्यास नक्षत्र 27 रिसर्च सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंस के राष्ट्रीय संयुक्त अध्यक्ष मनोनीत

Anish Vyas Nakshatra 27 Nominated National Joint President of Research Center for Astrological Science

Anish Vyas, National Joint President, Astrological Science, Astrological, Nakshatra, Horoscope,

Anish Vyas Nakshatra 27 Nominated National Joint President of Research Center for Astrological Science

जयपुर। नक्षत्र 27 रिसर्च सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंस (Center for Astrological Science) चंडीगढ ने पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के निदेशक विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास (Anish Vyas) को राष्ट्रीय संयुक्त अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। भविष्यवक्ता अनीष व्यास को एक साल के लिए मनोनीत किया गया है।

नक्षत्र 27 (Nakshatra 27) रिसर्च सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंस चंडीगढ के फाउंडर और सीईओ डॉक्टर रजनीश सूद तथा चेयरपर्सन बबीता अग्रवाल ने बताया कि पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास को राष्ट्रीय संयुक्त अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।

सीईओ डॉक्टर रजनीश सूद ने बताया कि भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास का हमारे नक्षत्र 27 रिसर्च सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंस से जुड़ना गर्व की बात है। भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास के ज्योति आंकलन, भविष्यवाणी और ज्योतिष ज्ञान को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय संयुक्त अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने अब तक 179 सटीक भविष्यवाणी की है। इनकी सभी भविष्यवाणी सच साबित हुई है।

चेयरपर्सन बबीता अग्रवाल ने बताया कि भविष्यवक्ता अनीष व्यास ने ज्योतिष पर अब तक सैकड़ों लेख लिखे हैं। ज्योतिष के लेख विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल में नियमित प्रकाशित होते रहते हैं। प्रतिदिन राशिफल भी प्रकाशित होते हैं।

उल्लेखनीय है कि विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास को ज्योतिष के क्षेत्र में काफी पुरस्कार मिल चुके हैं। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान का कार्यालय जयपुर और जोधपुर में है।

 

More News : Anish Vyas, National Joint President, Astrological Science, Astrological, Nakshatra, Horoscope,

Exit mobile version