राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व में विदेशी राजदूत व राजनयिकों के आने से बढ़ेगा पर्यटन

Tourism will increase with the arrival of foreign ambassadors and diplomats in Rajasthan's Sariska Tiger Reserve

Tourism, Sariska Tiger Reserve, foreign ambassadors, diplomats, Rajasthan, Rajasthan Tourism, UN Friendship Day,  The Dadhikar Fort, International Tiger day , 

श्रम राज्य मंत्री ने साफा बांधकर किया राजदूतों का सरिस्का में स्वागत

Tourism : अलवर । श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि नौ देशों के राजदूत व राजनयिकों का सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) आना पर्यटन (Tourism) के विकास में एक शुभ संकेत है। इससे जिले के सरिस्का क्षेत्र को विश्व पटल पर पहचान मिलेगी।

राजदूतों व राजनयिकों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत

श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने विदेशों से भारत आए राजदूतों (Ambassadors) व राजनयिकों (Diplomats) का सरिस्का टाइगर रिजर्व के रेस्ट हाउस में राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (Rajasthan Government) सरिस्का टाइगर रिजर्व के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अलवर जिले में पर्यटन (Tourism) के विकास की असीम संभावनाएं हैं।

यहां सरिस्का अभ्यारणय के साथ ऎतिहासिक किले एवं इमारतें तथा प्राकृतिक झीलें हैं इनका योजनाबद्ध तरीके से विकास करने के साथ व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है जिस पर राज्य सरकार कार्य कर रही है।

इस अवसर पर उन्होंने मंगोलिया के राजदूत गोंचिंग गनबोल्ड व उनकी पत्नी, त्रिनिदाद और टोबैगो देश के राजदूत डॉ रोजर गोपाल, नाइजर के राजदूत एडो लीको, तंजानिया देश के उच्चायुक्त बाराका हारान लुवंडा, नॉर्थ मैसेडोनिया के कार्यवाहक राजदूत नेहत एमिनी, कोमरोस के काउंसल जनरल के.एल गंजू, र्बुकिना फासो देश के दूतावास के वाणिज्यिक मामलों के प्रमुख हर्वे डी कौलीबैली, दक्षिण कोरिया की सीनियर रिसर्चर जुंगवा किम व नाइजर के राजनयिक ईसा गैम्बो का साफा बांधकर व चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया।

सरिस्का में दिखा तेंदुआ

विदेशी प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार सुबह सरस्किा टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान लगातार बारिश होने से मौसम (Rajasthan Weather) काफी सुहाना हो गया। सरस्किा में प्रतिनिधि मंडल ने तेंदुआ, हरिण, सांभर, लंगूर, बंदर, मोर, हरे कबूतर व जंगली सूअर सहित कई प्रकार के पक्षियों व वन्यजीवों को सुरम्य प्राकृतिक छटा के बीच देखा ।

विदेशी प्रतिनिधि मंडल ने कढ़ी कचौरी व मिल्क केक का लिया लुत्फ

विदेशी प्रतिनिधि मंडल ने सरस्किा टाइगर रिजर्व से द डड़ीकर फोर्ट (The Dadhikar Fort Sariska) लौटते समय कुशालगढ़ (Kushalgarh) में कढ़ी कचौरी व अलवर के प्रसिद्ध मिल्क केक (कलाकन्द) का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर सीताराम सैनी, पूर्व सरपंच महेश सैनी व राकेश बैरवा आदि ने सभी का स्वागत किया।

द डड़ीकर फोर्ट में राजदूतों व राजनयिक ने मनाया यूएन फ्रेंडशिप डे

द डड़ीकर फोर्ट में शुक्रवार को यूएन फ्रेंडशिप डे (UN Friendship Day) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रशांत शर्मा, आयोजक योगेश श्रीराम भेड़ी, गौरव गुप्ता, निशांत शर्मा, गौरव शर्मा, राजेश कृष्ण सिद्ध व दौलत वैद्य ने पैराग्वे के राजदूत फ्लेमिंग राउल डुर्आटे व उनके परिवार सहित सभी राजदूतों व राजनयिकों को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) पर बैंड बांधकर विश्व में मित्रता का संदेश दिया।

राजदूतों व राजनयिकों ने राजस्थानी संगीत पर डड़ीकर फोर्ट में लगाये ठुमके

इंटरनेशनल टाइगर डे (International Tiger day) की संध्या पर द दड़ीकर फोर्ट (The Dadhikar Fort) में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विदेशी प्रतिनिधि मंडल के लिए किया गया। कार्यक्रम में राजस्थानी लोकगीतों की धुन पर राजदूतों व राजनयिकों ने लोक कलाकारों (Folk artist) के साथ जमकर ठुमके भी लगाए।

इस अवसर पर पूजा कपिल मिश्रा ने भी विदेशी प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया ।

इस अवसर पर श्री जूली ने विश्व प्रसिद्ध फोटोग्राफर अनिल गाबा, मोहन शर्मा, डॉ, विमला गौड़, निशांत शर्मा, डॉ श्रुति शर्मा, प्रशांत शर्मा व नील शर्मा सहित अन्य व्यक्तियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सरिस्का टाइगर रिजर्व के सीसीएफ आर.एन मीणा ने सभी को स्मृति स्वरूप सरिस्का की टोपी भेंट की।

More News : Tourism, Sariska Tiger Reserve, foreign ambassadors, diplomats, Rajasthan, Rajasthan Tourism, UN Friendship Day,  The Dadhikar Fort, International Tiger day,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version