जयपुर-वाराणसी के ​बीच डेली सीधी फ्लाइट, काठमांडू तक जाएगी यह फ्लाइट

Air India Express start Jaipur to Varanasi Daily Flight

Kashi Vishwanath Mandir, Jaipur-Varanasi Flight, Air India Express, Air India Express Flights, Air India Express News, Varanasi to Jaipur Flight

Air India Express start Jaipur to Varanasi Daily Flight

जयपुर। एयर इंडिया ने जयपुर से वाराणसी के बीच डेली फ्लाइट 1 जून 2025 से शुरु करने की घोषणा की है। इस फ्लाइट के शुरु होने से काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले भक्तों को राहत मिलेगी। एयर इंडिया की फ्लाइट सीधी काठमांडू भी जाएगी।

जयपुर से वाराणसी के बीच एयर इंडिया की यह फ्लाइट प्रतिदिन चलेगी। वाराणसी से जयपुर के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट IX – 1596 1 जून 2025 से सांय 5:30 बजे उड़ान भरेगी। वहीं फ्लाइट IX – 1560 जयपुर से सांय 6 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी।

एयर इंडिया की यह फ्लाइट वाराणसी से काठमांडू तक जाएगी, जिससे जयपुर से सीधी नेपाल जा सकेंगे। एयर इंडिया की इस फ्लाइट के शुरु होने से भक्तों के साथ व्यापार व पर्यटन को भी गति मिलेगी।

Exit mobile version