जयपुर। बदलती तकनीक के दौर में अब फेस्टीवल सीजन भी अछूता नही रहा है। इस त्योहार सीजन में एआई+ स्मार्टफोन पहली बार फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल पर उपलब्ध होगा, जहाँ फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स को 23 सितंबर 2025 से 24 घंटे का एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस मिलेगा।
फेस्टिव सीजन के दौरान एआई+ स्मार्टफोन खास कीमतों पर उपलब्ध होगा, जिससे लाखों भारतीयों को “बिल्ट इन इंडिया” वैल्यू पर हाई-स्पेक, प्राइवेसी-फर्स्ट स्मार्टफोन मिल सकेगा। शुरुआती ऑफर्स और फेस्टिवल-ओनली डिस्काउंट्स का ऐलान 17 सितंबर शाम 7 बजे किया जाएगा।
पूरी तरह भारत में डिजाइन और इंजीनियर किया गया, एआई+ स्मार्टफोन वर्ल्ड-क्लास परफॉर्मेंस, बोल्ड डिजाइन और डेटा प्राइवेसी को एक साथ लेकर आता है। 5000 एमएएच बैटरी, 50 एमपी एआई-पावर्ड कैमरा और एचडी+ डिस्प्ले के साथ यह स्मार्टफोन न सिर्फ सुरक्षित और किफायती है बल्कि उपभोक्ताओं के काम, कनेक्ट और जीने के तरीके के अनुरूप भी है।
जुलाई 2025 में लॉन्च हुए, एआई+ स्मार्टफोन ने कुछ ही महीनों में भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना ली है। रिटेलर्स इसे विदेशी ब्रांड्स का भरोसेमंद भारतीय विकल्प मान रहे हैं और ग्राहक इसकी रिलायबिलिटी और कैमरा क्वालिटी की तारीफ कर रहे हैं। दो महीने में ही एआई+ स्मार्टफोन एक डिवाइस से आगे बढ़कर डिजिटल इन्क्लूज़न का प्रतीक बन गया है। जो भारत में बनाया गया है, भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर से संचालित है और शुरुआत से ही सिक्योर है।
माधव शेट, सीईओ, एआई+ स्मार्टफोन और फाउंडर, नेक्स्ट क्वांटम शिफ्ट टेक्नोलॉजीस का कहना है कि, “एआई+ स्मार्टफोन का जन्म एक सरल सोच से हुआ—ग्राहकों को ऐसा डिवाइस देना जो उनकी आकांक्षाओं को दर्शाइए और उनके डेटा को पूरी पारदर्शिता के साथ सुरक्षित रखे। इस फेस्टिव सीजन में, जब परिवार एक साथ आते हैं और लाखों लोग फीचर फोन से स्मार्टफोन की ओर कदम बढ़ाते हैं, हमें गर्व है कि हम उन्हें एक ऐसा फोन दे रहे हैं जो खुशी और भरोसा दोनों लाता है। फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर भारतीय को वर्ल्ड-क्लास स्मार्टफोन अनुभव मिले, वह भी बिना किसी समझौते के।”
एआई+ स्मार्टफोन की प्रमुख विशेषताएं हैं उसके एआई+ प्लस (4जी) और एआई+ नोवा (5जी) दो मॉडल; उसका 6.745” एचडी+ डिस्प्ले, 90 एचजेड (प्लस) और 120 एचजेड (नोवा) रिफ्रेश रेट परफॉर्मेंस; उसका टी 615 (प्लस) और टी 8200 (नोवा) प्रोसेसर; उसका 8 जीबी तक रैम, 128 जीबी स्टोरेज (1 टीबी तक एक्सपेंडेबल) स्टोरेज, 50 एमपी एआई-पावर्ड कैमरा सिस्टम, 5000 एमएएच ऑल-डे बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी, स्लिम और ड्यूरेबल यूनिबॉडी, साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर, डिजाइन, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल और पिंक में उपलब्ध रंग, नेक्स्ट क्वांटम ओएस पर आधारित भारत का पहला सॉवरेन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें बिल्ट-इन प्राइवेसी डैशबोर्ड और ज़ीरो-ट्रस्ट सुरक्षा आर्किटेक्चर सॉफ्टवेयर उपलब्ध है।