Advocates Day 2023 : जयपुर में अधिवक्ताओं ने मनाया अधिवक्ता दिवस

Advocates Day 2023 celebrated in Jaipur

Advocate's Day, Advocate's Day 2023, Advocate Day 2023, Advocate in Jaipur, Dr RajendraPrasad day,

Advocates Day 2023 celebrated in Jaipur

जयपुर। राजधानी में पूर्व अतिरिक्त महाविधवक्ता जीएस​ गिल ने कहा कि भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद हमारे संविधान सभा के राज ऋषि के रुप में थे। संविधान सभा के अध्यक्ष एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म दिवस(3.12.1884-28.2.1963) है। डॉ राजेंद्र प्रसाद के सम्मान में 3 दिसंबर को हर वर्ष भारत में अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अधिवक्ता जीएस गिल और उनके चैंबर से जुड़े अधिवक्ता गण लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं उनके साथ स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होने कहा कि संयोग से 3 दिसंबर आचार्य नंदलाल बोस का भी जन्म दिवस(3.12.1882-16.4.1966) है, जिन्होंने भारत के मूल संविधान में कलाकृतियां बनाकर उसे सजाया था। डा.प्रसाद ने वकालत के पेशे की उच्चता व स्वच्छता का प्रतिमान स्थापित किया कि इसलिए भारत में अधिवक्ता उनके जन्म दिवस को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाते है।

Advocates Day 2023

इस अवसर पर अधिवक्ता जीएस गिल के साथ एडवोकेट हरिश्चंद्र काण्डपाल, जगमीत सिंह, वंदना शर्मा, सोनी बजाज, सूर्य प्रताप सिंह राजावत,नितिन कासलीवाल,कपिल भारद्वाज,शिखा शर्मा, डॉ चंदन आहूजा,मनोज चौधरी और वैशाली किरोरिया उपस्थित थे।

अधिवक्ता परिषद जिला इकाई डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जयपुर द्वारा अधिवक्ता दिवस कलेक्ट्रेट परिसर में पिछले साल भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

Tags : Advocates Day 2023, Advocate’s Day, Advocate’s Day 2023,

Exit mobile version