राजस्थान में 33 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

33 IAS Officers Transfer In Rajasthan, Check IAS Transfer List

Transfer in rajasthan,IAS Transfer today list,ias transfer list download,राजस्थान,आईएएस,तबादला, IAS transfer list 2024, IAS transfer list Download,

33 IAS Officers Transfer In Rajasthan, Check IAS Transfer List

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 33 अधिकारियों के तबादले के आदेश कार्मिक विभाग ने जारी किए है। वहीं 11 प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। आइये देखें कौनसे अधिकारी को कहां जिम्मेदारी मिली, देखें पूरी लिस्ट।

33 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट : IAS Officers Transferred In Rajasthan

1. आलोक– अतिरिक्त मुख्य सचिव उर्जा विभाग, जयपुर
2. अपर्णा अरोड़ा – अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जयपुर
3. दिनेश कुमार– प्रमुख शासन सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, जयपुर
4. नवीन महाजन– अध्यक्ष एवं प्रबंन्ध निदेशक, राज्य भण्डारण निगम, जयपुर
5. भानू प्रकाष एटूरु– अध्यक्ष डिस्कॉम्स, जयपुर एवं प्रबन्ध निदेशक जयपुर विधुत वितरण निगम लिमेटेड
6. वे सरवण कुमार– शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर
7. उर्मिला राजोरिया– संभागीय आयुक्त कोटा
8. सुधीर कुमार शर्मा– शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रि मंडल सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैजेट, एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटॉकॉल
9. प्रतिभा सिंह– संभागीय आयुक्त, पाली
10. सुषमा अरोड़ा– प्रबन्ध निदेशत, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम एवं आयुक्त, दिल्ली-मुबई औद्योगिक कोरिडोर, जयपुर
11. वन्दना सिंघवी– संभागीय आयुक्त बीकानेर
12. कुमार पाल गौतम– आयुक्त कौशल रोजगार एवं उद्यमिता, जयपुर
13. इंद्रजीत सिंह– आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर
14. राजेंद्र सिंह शेखावत– जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, शाहपुरा
15. अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल– विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, जयपुर
16. शक्ति सिंह राठौड़– जिला क्लक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सांचोर
17. कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी, आयुक्त टीएडी, उदयपुर
18. भगवती प्रसाद कलाल– निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग उदयपुर
19. ओम प्रकाश कसेरा– प्रबन्ध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर
20. टीकमचन्द बोहरा– संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग, जयपुर
21. नथमल डिडेल– प्रबन्ध निदेशक, राज्सथान राज्य विद्युत प्रसारण निगय लिमिटेड, जयपुर
22. नम्रता वृष्णि– जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बीकानेर
23. अंशदीप– आयुक्त, आवकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेद निदेशक, उदयपुर
24. अरूण कुमार पुरोहित– जिला कल्कटर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नागौर
25. अरूण गर्ग– अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हैल्थ मिशन, जयपुर
26. अल्पा चौधरी– निदेशक मतस्य विभाग, जयपुर
27. वासुदेव मालावत– आयुक्त देवस्थान विभाग, उदयपुर
28. निशांत जैन– जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बाड़मेर
29. लोक बंधु– जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर
30. पूजा कुमारी पार्त– जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जालोर
31. डॉ घनश्याम– आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर
32. हेम पुष्पा शर्मा– सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर
33. अमित यादव– जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, भरतपुर

तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : IAS,TRANSFER,DOP,RAJASTHAN,IAS transfer list today,राजस्थान,आईएएस,तबादला, IAS transfer list 2024, IAS transfer list Download,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version