राजस्थान में पूर्व सांसद सहित 16 नेता भाजपा में शामिल

16 People Including Former Administrative Officials And Congress Leaders Joined Rajasthan BJP

BJP Parivartan Yatra , Rajasthan Hindi News,jaipur rain, Rajasthan BJP, BJP RAJASTHAN, Rajasthan assembly election 2023 , Jaipur News, Rajasthan news, Rajasthan election, Rajasthan election 2023, Rajasthan assembly election 2023, Congress leaders joined bjp, election, election 2023,

16 People Including Former Administrative Officials And Congress Leaders Joined Rajasthan BJP

कांग्रेस के कुशासन से तंग प्रदेश की जनता, भाजपा की ओर उम्मीद की नजरों से देख रही प्रदेश की जनता- अरूण सिंह
जी-20 की अध्यक्षता से बढ़ा भारत का मान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की पूरे विश्व में चर्चा- सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में 16 जनों ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इनमें पूर्व प्रशासनिक अधिकारी,समाजसेवक, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों से आए नेता शामिल है। इन सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐतिहासिक विकास कार्यों, जनकल्याणकारी नीतियों पर विश्वास जताया है।

राजस्थान में इन्होने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

इस दौरान पूर्व विधायक किशनाराम नाई, छोटेलाल सैनी, एनएसयूआई धौलपुर के पूर्व अध्यक्ष संजीव गहलोत, सेवानिवृत अतिरिक्त कमीश्नर ट्रांसपोर्ट राजीव कुमार वर्मा, सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी काशीराम चौहान, कांग्रेस कमेटी सचिव एवं ब्लॉक अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा, मसूदा प्रधान मीनू कंवर राठौड़, बसपा से लोकसभा प्रत्याशी रही मुकुल चौधरी, पूर्व विधायक भोपालगढ़ नारायण राम बेड़ा, कांग्रेस से जिला परिषद सदस्य प्रमीला बेड़ा, हिन्दू जागरण मंच में दायित्ववान धनेश्वर आहारी, सुनील सिंह शेखावत, मधुबाला महाजन, विश्व हिन्दू परिषद के दुर्गेश शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन एकता मंच पंडित वैभव चाष्टा, संदीप शर्मा और सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी लोकेश शर्मा को माला और भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

कांग्रेस सरकार के जंगलराज और कुशासन से आमजन परेशान

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एंव प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने सदस्यता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर बहुत उत्साह और उत्सुकता है। कांग्रेस सरकार के जंगलराज और कुशासन से आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी- 20 सम्मेलन का ऐतिहासिक भव्य आयोजन हुआ जिससे सभी देशवासियों को गर्व की अनुभूति है। आज भारतीय जनता पार्टी का परिवार ओर बढ़ा है, लोगों की भाजपा में आस्था बढ़ी है।

उन्होने समाज के प्रबुद्धजन , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बहुजन समाज पार्टी के नेता ये सभी लोग भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं, जिससे भाजपा राजस्थान का परिवार निरंतर आगे बढ़ रहा है। यह पूर्ण रूप से स्पष्ट है कि प्रदेश में आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत हासिल होगा। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा सभी सीटों पर विजय हांसिल करेगी।

राष्ट्रीय महासचिव एंव प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में प्रदेश महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार के मामलों में नंबर 1 पर है। यह आंकड़े सरकारी रिपोर्ट बताती है कुशासन के जितने भी पैरामीटर्स है उसमें कांग्रेस की गहलोत सरकार आ रही है राजस्थान की जनता ने यह संकल्प कर लिया है कि गहलोत सरकार की ऐसी विदाई होगी कि अगले 20 वर्षों तक दोबारा सत्ता में आने की सोचेगी भी नहीं।

राजस्थान में किसान परेशान होकर आत्महत्या करने पर मजबूर

ज्वॉइन करने वाले सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास कर ही पार्टी जॉइन की है। प्रदेश में कांग्रेस के जंगलराज, कुशासन, युवाओं के साथ कुठाराघात व पेपर लीक जैसी अनेकों समस्याओं से आमजन त्रस्त है और किसानों की दुर्दशा को देखकर भाजपा में विश्वास जताते हुए ज्वाइन की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एससी, एसटी और ओबीसी तीनों वर्गाे को प्राथमिकता के आधार पर विभीन्न योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है आगामी चुनावों में युवा, किसान और दलित विरोधी कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता उखाड फेंकेगी।

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये भाजपा के नए सदस्यों व कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में स्वागत है। भाजपा का कुनबा बढनें का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा के प्रति आमजन का बेहद विश्वास है। प्रदेश कांग्रेस सरकार ने बीते पौने पांच सालों में हर क्षेत्र में प्रदेश को शर्मशार किया है। महिला उत्पीड़न , दुष्कर्म, बिगड़ी कानून व्यवस्था के मामलों में आज राजस्थान जैसा शांत प्रदेश नंबर वन पर आ गया है। महंगी बिजली, पेपर लीक, पेट्रोल-डीजल पर वैट , युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी के साथ प्रदेश के हर वर्ग को कुंठित कर चोट पहुंचाने का कार्य किया है।

प्रदेश में अब परिवर्तन की लहर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में अब परिवर्तन की लहर चल चुकी है। प्रदेश की जनता अब संकल्प ले चुकी है कि इस तुष्टिकरण और जनविरोधी सरकार को सदा के लिए सत्ता से उखाड़ फेंकना है।

16 People Including Former Administrative Officials And Congress Leaders Joined Rajasthan BJP
16 People Including Former Administrative Officials And Congress Leaders Joined Rajasthan BJP
16 People Including Former Administrative Officials And Congress Leaders Joined Rajasthan BJP

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का एक ही मतलब लूट की दुकान, झूठ का बाजार

16 People Including Former Administrative Officials And Congress Leaders Joined Rajasthan BJP
16 People Including Former Administrative Officials And Congress Leaders Joined Rajasthan BJP
16 People Including Former Administrative Officials And Congress Leaders Joined Rajasthan BJP
16 People Including Former Administrative Officials And Congress Leaders Joined Rajasthan BJP

Tags : BJP, Rajasthan, Rajasthan assembly election 2023,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version