राजस्थान में 119 आरएएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

119 RAS Officers Transferred In Rajasthan : DOP

RAS Transfer,RAS Officer Transfer list,RAS Officers Transferred,DOP,DOP Rajasthan,Rajasthan,Jaipur,Ashok Gehlot government,big change in bureaucracy,119 RAS Officers Transferred,RAS Officers Transfer List,RAS Officers Transferred List,RAS Officers Transferred 2023 List, Rajasthan Government Transferred 119 RAS Officers

119 RAS Officers Transferred In Rajasthan : DOP

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में राज्य के कार्मिक विभाग (DOP) ने 119 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों को (Transfer) तबादला कर दिया है। इसमें 51 रिक्त पदों पर अधिकारियों को नियुक्तियां दी गई है। जिसमें 47 एसडीओ का तबादला, 11 तहसीलदारों का प्रमोशन देकर उपखंड अधिकारी लगाया गया है। वहीं छह एपीओ चल रहे अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है। दो आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया और एक आरएएस अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

119 RAS Officers Transferred In Rajasthan : राजस्थान में 119 आरएएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

-मूलचंद को रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्विविद्यालय जयपुर
-अजित सिंह राजावत को अतिरिक्त आयुक्त, सीएडी, इंदिरा गांधी नगर परियोजना, बीकानेर
-बृजेश कुमार चांदोलिया को महाप्रबंधक, गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, जयपुर
-डॉ बंशीधर कुमावत को रजिस्ट्रार, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विवि उदयपुर
-परशुराम धानका को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, भरतपुर
-डॉ. वृद्धिचंद गर्ग को सीईओ, ज़िला परिषद बांसवाड़ा
-महावीर खराड़ी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, उदयपुर
-कैलाश नारायण मीणा को संयुक्त शासन सचिव, कृषि एवं पंचायतीराज (कृषि) जयपुर
-सुनील भाटी को कमिश्नर, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर
-छोगाराम देवासी को अतिरिक्त आयुक्त योजना एवं नीति, आबकारी विभाग, उदयपुर
-ओमप्रकाश बिश्नोई को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर पद पर लगाया गया
-भगवत सिंह सचिव, प्रशासन JVVNL
-अनिता मीणा राजस्थान रोडवेज की EDA बनीं
-विनीता सिंह को प्रशासनिक अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर
-भगवत सिंह को सचिव (प्रशासन), जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
-गोविंद सिंह राणावत को कार्यकारी निदेशक, खान एवं खनिज निमग लिमिटेड, उदयपुर
-अनिता मीणा को कार्यकारी निदेशक (प्रशासन), राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर
-चेतन चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झालावाड़
-अखिलेश कुमार पीपल को राजस्व अपील अधिकारी, भरतपुर
-सोहनराम चौधरी को सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं पदेन शासन उप सचिव, खेल एवं युवा मामलात विभाग जयपुर
-सुधांशु सिंह को उपयुक्त, नगर निगम उदयपुर
-निशु कुमार अग्नि होत्री को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, करौली
-रामस्वरूप चौहान को उपायुक्त उपनिवेशन विभाग, जैसलमेर
-महेंद्र कुमार मीणा को भू-प्रबंध अधिकारी, जयपुर
-अशोक सांगवा को भू प्रबंध अधिकारी, बीकानेर
-ओमप्रकाश बिश्नोई-प्रथम को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर
-संतोष करोल को उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण
-ज्योति ककवानी को उपायुक्त, एसएमएसए और स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर
-हरफूल पंकज को उप सचिव, राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स, जयपुर

राजस्थान में कोरोना से अनाथ बच्चों को वयस्क होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी

119 RAS Officers Transferred In Rajasthan : DOP
119 RAS Officers Transferred In Rajasthan : DOP
119 RAS Officers Transferred In Rajasthan : DOP

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

119 RAS Officers Transferred In Rajasthan : DOP
119 RAS Officers Transferred In Rajasthan : DOP

राजस्थान में अब 50 जिलों और 10 संभाग का हमारा प्रदेश राज्य सरकार का फर्ज : मुख्यमंत्री

Tags : RAS Transfer, RAS Officer Transfer list,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version