केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीकानेर संभाग की कलस्टर मीटिंग में दिया जीत का मंत्र, कहा पंचायत से पार्लेमेंट तक कमल ही कमल

Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division

Bikaner division, Union Home Minister Amit Shah, Union Home Minister, Amit Shah, Amit Shah Bikaner, Amit Shah Bikaner Visit, Bikaner Cluster BJP Meeting,

Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division

राजस्थान में कांग्रेस का योग्य नेता नही इसलिए सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजा–अमित शाह

बीकानेर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा मन को सुकून देने वाला है पर ये लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हम अपने बूथ पर मजबूत रहेंगे और हर नेता और कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत करने पर विशेष जोर देना होगा। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होटल पार्क पैराडाइज में कलस्टर बैठक में बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानर और चूरू लोकसभा की प्रबंधन समिति, चुनाव समन्य समिति और लोकसभा कोर कमेटी मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित 250 प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division

उन्होने कहा कि नव मतदाता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के साथ है जैसे महाभारत के युद्ध में कौरव और पांडव दो खेमे थे वैसे ही आज चुनाव से पहले दो खेमे हैं इनमें से एक खेमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत राजग है और दूसरा कांग्रेस के नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ गठबंधन है ‘इंडिया’ गठबंधन ऐसी पार्टियों का गठबंधन है जो वंशवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की पोषक हैं, जबकि भाजपा नीत राजग सभी दलों का गठबंधन है, जो राष्ट्र के सिद्धांतों पर चलता है शाह ने कहा हमे देश के लोगों को यह तय करना होगा कि वे इस बार दोनों में से किसे जनादेश देना चाहते हैं।

उन्होंने इन पार्टियों को चलाने वाले परिवारों की दूसरी, तीसरी और चौथी पीढ़ी की ओर इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष में ‘टू-जी’, ‘थ्री-जी’ और ‘फोर-जी’ पार्टियों की भरमार है।

Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division

शाह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है लोकसभा चुनाव में तीन सीट देने वाले बीकानेर से इस कलस्टर बैठक की शुरुवात हो रही है शाह ने कहा दुनिया में बहुत सारे राजनीति दल है पर भारतीय जनता पार्टी ऐसा दल है जिसका चुनाव जीतने का कारण नेता नही कार्यकर्ता है कांग्रेस आज चंद नेताओं की पार्टी बनकर रह गई। जिसके पास अब कार्यकर्ता नही बचे राजस्थान में कांग्रेस के पास ऐसा कोई नेता नही है जिसको राज्यसभा भेज सके। इसलिए सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजा जा रहा है कांग्रेस का हाल इतना बुरा है 18 राज्यों में कांग्रेस विपक्ष में भी नही बची है।

हम विचारधारा की पार्टी है हमारा लक्ष्य पार्टी बनाना नही है हमारा लक्ष्य देश को सक्षम बनाने का है आज 17 प्रदेशों में हमारी सरकार है पंचायत से पार्लियामेंट तक आज कमल ही कमल है।

Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division

इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को जीत में तब्दील करने का मंत्र दिया। उन्होने स्वागत भाषण में अमित शाह का मां करणी की धरा, कपिल मुनि, जम्बेश्वर भगवान, जसनाथ जी की धरा पर स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, लोकसभा प्रभारी सतीश पूनिया, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division

बैठक में गृहमंत्री अमित शाह जी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, अविनाश गहलोत, बीकानेर संभाग प्रभारी सी.आर. चौधरी, संभाग सह प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी, सांसद निहालचंद मेघवाल, राहुल कस्वा उपस्थित रहें।

Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division
Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division
Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division
Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division
Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division
Union Home Minister Amit Shah gave the mantra of victory in the cluster meeting of Bikaner division

नाल हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं ने किया शाह का स्वागत

गृहमंत्री अमित शाह के बीकानेर आगमन पर नाल हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, मेयर सुशीला राजपुरोहित महेश व्यास समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, आईजी ओमप्रकाश पासवान, ज़िला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी तेजस्विनी गौतम, विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, गुमान सिंह राजपुरोहित, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, मोहन सुराणा, गोपाल गहलोत, मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल, कुणाल कोचर, भूपेंद्र शर्मा ने बुके देकर किया स्वागात।

Tags : Union Home Minister,  Amit Shah, victory, cluster meeting, Bikaner division, BJP, BJP Rajasthan,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version