बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस ने बांग्लादेश -इंग्लैंड (Bangladesh-England) के बीच चल रहे (T-20) टी-20 क्रिकेट मैच (Satta) पर सट्टा लगाते हुए सात सटोरियों ( Bookies) को लाखों रुपयों के हिसाब, कंम्पयूटर उपकरणों सहित पकड़ा है। बीकानेर जिले में पुलिस की और से सटोरियों (Satta) की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मघराज मूंधड़ा के मकान पर चल रही क्रिकेट सट्टा बुकी (Cricket Satta Bookie) की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त मकान पर दबिश देकर सात सटोरियों को पकडत्रा है। जिनके पास से क्रिकेट सट्टा से जुड़े दस्तावेज व 1.50 लाख रुपये का हिसाब व लेपटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद किए।
पुलिस ने मौके से शैलेष पुत्र हरिराम वर्मा, नया शहर बीकानेर, पवन कुमार पुत्र प्रेमरतन नाई, हनुमानगढ़ टाऊन, भरत कुमार पुत्र बलदेव राम अरोड़ा , केसरीसिंहपुर, श्रीगंगानगर, सुरेश कुमार पुत्र घनश्याम राठी, बिग्गाबास, श्रीडूंगरगढ़, जिला बीकानेर, गौरीशंकर पुत्र विजयराज नाई, आड़सर बास, श्रीडूंगरगढ़, जिला बीकानेर, प्रवीण कुमार पुत्र रामावतार वर्मा व पवन कुमार पुत्र नानूराम दरख को पकड़ा है।