बीकानेर संसदीय क्षेत्र को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास से मिली सड़कों की सौगात

Road development works sanctioned in Bikaner due to efforts of Union Minister Arjun Ram Meghwal

Road, Bikaner, Arjun Ram Meghwal, Road development works , Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises and Parliamentary Affairs, Government of India, Minister for Road Transport & Highways, 

Road development works sanctioned in Bikaner due to efforts of Union Minister Arjun Ram Meghwal

बीकानेर। बीकानेर संसदीय क्षेत्र में केन्द्रीय संसदीय कार्य एंव संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के प्रयासों से 104 किलोमीटर सड़क (Road) का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल लंबे समय से थे प्रयासरत

सड़क (Road) सुदृढ़ीकरण (Development) के इस कार्य को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के केंदीय सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड से बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य की मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमेघवाल ने (Minister for Road Transport & Highways) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) व राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह (Gen. V.K.Singh) का आभार जताया।

केन्द्रीय संसदीय कार्य एंव संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा तीन मुख्य सड़कों के चौडीकरण व सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दी गई है। इसमें बीकानेर में 104 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा।

बीकानेर में 104 किलोमीटर सड़क (Road) चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य

उन्होने बताया कि बीकानेर के (Bikaner -Nal bypass) बीकानेर नाल बायपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 से एनएच 89 तक (28 किमी.),बीकानेर से झझु वाया दासुडी (एमडीआर 35 ) कि.मी.146/0 से172/0 (26 कि.मी.)और रणजीपुरा से औसिया वाया गौडु, (Bajju) बज्जु, कोलायत, (Kolyat) झझु, जांगलु, पांचु, कक्कु, हंसासर, पाचोडी (एसएच.87A) कि.मी.16/0 से25/0 एवं कि.मी. 81/0 से122/0 (50 किमी) की सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौडीकरण के कार्य को स्वीकृति मिल गई है।

सड़कों के सुदृढ़ीकरण से आमजन को सुविधा मिलेगी

केंद्रीय मंत्री श्रीमेघवाल ने बताया कि इस चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य में खर्च होने वाली अनुमानित राशि लगभग 98.09 करोड़ होगी। बीकानेर में इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से आमजन को सुविधा मिलेगी और सड़के विकसित (Road development) होगी। जिससे क्षेत्र का बहुमुखी विकास होगा।

बीकानेर से सड़कों के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण की थी मांग

बीकानेर संसदीय क्षेत्र से लगातार केंद्रीय राज्यमंत्री को सड़कों के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण करने की मांग की जा रही थी। जिसके चलते केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी एवं राज्य मंत्री जन. वी.के. सिंह से पूर्व में ही मुलाकात की थी। उन्होने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया था कि जल्द ही इन सड़कों (Roads) के कार्य को पूरा कराया जाएगा। जिसके बाद इन सड़कों के कार्य को मंजूरी प्रदान की गई है।

More News : Road, Bikaner, Arjun Ram Meghwal, Road development works , Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises and Parliamentary Affairs, Government of India, Minister for Road Transport & Highways,

Exit mobile version