प्राध्यापक पदों के लिए हुई पदोन्नति के लिए काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी

Revised schedule of counseling released for promotion to Head Master Post

promotion to Head Master, Head Master Post , Rajasthan Education Department, Education, Rajasthan,

Revised schedule of counseling released for promotion to Head Master Post

बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा प्राध्यापक-विभिन्न विषय की डीपीसी वर्ष 2021-22 और 22-23 में चयनित कार्मिकों की काउंसलिंग के संबंध में शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि 28 जनवरी को काउंसलिंग के लिए अस्थाई वरीयता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसी श्रृंखला में 28 से 30 दिसंबर तक अस्थाई वरीयता सूची के संबंध में प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। यह आपत्तियां चयनित कार्मिक को संबंधित विषय के अनुसार निर्धारित ई-मेल आईडी पर भिजवानी होंगी। अन्य ई-मेल आईडी पर प्रेषित प्रकरणों पर विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियों का निर्धारण और अंतिम रूप से वरीयता सूची का प्रकाशन तथा रिक्तियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके पश्चात 6 से 11 फरवरी तक वरीयता सूची में उल्लेखित कार्मिकों द्वारा विद्यालय का चयन एवं ऑप्शन लॉक किया जाएगा। वहीं 12 फरवरी को आशार्थियों द्वारा लिए गए विकल्पों के आधार पर एनआईसी और शाला दर्पण द्वारा रिजल्ट/ रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करवाई जाएगी तथा 12 फरवरी को ही तैयार रिजल्ट अथवा रिपोर्ट के आधार पर प्रतिस्थापन आदेश संबंधित विषय अनुभाग द्वारा जारी किए जाएंगे।

Exit mobile version