बीकानेर जिले में हैड कांस्टेबल पांच हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

बीकानेर(Bikaner)। बीकानेर जिले के पांचू पुलिस थाना (Panchu police station)के हैड कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB Bikaner) की टीम ने शनिवार को दर्ज मामले में कार्रवाई नही करने के मामले में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि परिवादी रेवंतराम पुत्र मल्लाराम, निवासी पांचू, जिला बीकानेर ने पांचू पुलिस थाना में किसी मामले में जेल में डालने के मामले में हैड कांस्टेबल द्वारा पांच हजार रुपए मांगने का परिवाद दिया था। इस परिवाद के अनुसार किसी मामले में कार्रवाई नही करने और उसे सेटल करने के लिए हैड कांस्टेबल पांच हजार रुपए मांगने की बात कही। जिसका सत्यापन करने के बाद पांचू थाने के हैड कानि रामदेव को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पांच हजार रुपए की राशि भी बरामद कर ली गई है।

एसीबी की टीम ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है।

टीम ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, एएसपी रजनीश पूनियंा के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार व दिलीप खत्री व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में की गई।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version