बीकानेर: मनरेगा में लापरवाही बरतने पर बीडीओ को चार्जशीट

बीकानेर (Bikaner News)। महात्मा गांधी नरेगा (MNREGA) योजनान्तर्गत लापरवाही बरतने पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने बीकानेर विकास अधिकारी (BDO) भोम सिहं इंदा को चार्जशीट दी है।

बीकानेर को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी लोग जांच करवाएं-डाॅ.चौधरी

जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि बीकानेर विकास अधिकारी को नरेगा (NREGA) श्रमिकों को समय (MNREGA Payment) पर भुगतान नहीं करवाने के कारण विभागीय कार्यवाही करते हुए 17 सीसीए के अन्तर्गत चार्जशीट (17 CC chargesheet) दी गयी है।

जेईई की परीक्षा 1 सितंबर से, नीट का टेस्ट 13 सितंबर को, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

ज्योतिष ने किया दावा ‘‘विश्वपटल पर होगी उथल-पुथल और अप्रत्याशित घटनाएं’’ इन राशि वालों को मिलेगी विशेष सफलता

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Exit mobile version