बीकानेर : नापासर में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद

बीकानेर/नापासर(Napasar News)। नापासर (Napasar) ग्राम पंचायत का वर्तमान में कोई धणी धोरी नही है,जिसके चलते भू-माफियाओं (Land Mafia) के हौसले बुलंद हो रहे है,जगह जगह अब ग्राम पंचायत की सार्वजनिक भूमि पर नाजायज कब्जे होने लग गए है,ग्राम पंचायत पहले से प्रशासक के भरोसे चल रही थी,बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य को एपीओ कर दिया गया है।

बीकानेर में प्रत्येक रविवार को बंद रहेंगे बाजार

(Napasar) नापासर में सार्वजनिक भूमि पर नाजायज कब्जे

निवर्तमान सरपंच चम्पालाल ओझा ने बताया कि तथाकथित संघर्ष समिति नाम से बनाये संगठन के असमाजिक तत्वो द्वारा ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी की झूठी शिकायते की गई,उनके खुद के स्वार्थ की पूर्ति और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उनकी नाजायज अवैध माँगो का समर्थन नही करने पर उक्त लोग उनके पीछे पड़कर शिकायतों से उनको एपीओ करवा दिया और अब जब कोई पंचायत का धनी धोरी नही रहा तो अवैध कब्जे करने शुरू कर दिए है,गुरुवार को देशनोक सड़क स्थित बाबा रामदेव के जूना मंदिर के पास अवैध कब्जा निर्माण शुरू कर दिया गया है जिस पर कार्यवाई के लिए प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है।

PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version