बीकानेर शिक्षा निदेशालय का कानूनी सलाहकार 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफतार

Vidhyadhar Nagar Police Station, ASI Arrested,ACB Rajasthan,

बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने (ACB arrest education department officer)गुरुवार को शिक्षा निदेशालय बीकानेर के कानूनी सलाहकार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां ने बताया कि महानिदेशक बी एल सोनी व एडीजे दिनेश एम एन के निर्देशन में टीम ने कार्यवाही करते हुए शिक्षा निदेशालय बीकानेर के कानूनी सलाहकार को रिश्वत के रुप में 30 हजार रुपये की राशि सहित पकड़ा है।

ये है पूरा मामला

उन्होने बताया कि परिवादी नागौर जिले के मूंडवा स्थित कामूंडो की ढाणी निवासी अर्जुनराम पुत्र रूघाराम ने परिवाद दिया था कि वह शिक्षा विभाग में पीटीआई के पद पर कार्यरत है। उसके खिलाफ चार आपराधिक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन प्रकिया में है। एक मामला शिक्षा निदेशालय में है।

शिक्षा निदेशालय के कानूनी सलाहकार बद्रीनारायण व्यास ने उसे नौकरी जाने का भय दिखाते हुए 30 हजार रुपये रिश्वत ली थी और रिपोर्ट उसके पक्ष में बनाने को कहा था। मगर बाद में शिक्षा निदेशालय द्वारा उसके खिलाफ आई शिकायत को खारिज कर दिया गया। इस पर पीडि़त अर्जुनराम ने अपने रुपयों की मांग आरोपित बद्रीनारायण की तब वह टालमटोल जवाब देने लगा। बाद में सहमति बन गई। इसकी शिकायत एसीबी चौकी बीकानेर में सामने आने पर आज परिवादी को 30 हजार रुपये लौटाने के लिए कानूनी सलाहकार बद्रीनारायण राजी हुआ। इस पर आज वह राशि लौटाई गई तब यह राशि परिवादी के पास से जब्त की गई।

शिक्षा निदेशालय के कानूनी सलाहकार के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज किया गया।

टीम के अधिकारी पूछताछ कर रहे है।

Exit mobile version