बीकानेर में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 59 लेाग कोरेाना पाजिटिव

बीकानेर(Bikaner News)। बीकानेर शहर (Bikaner Corona Update) में कोरोना संक्रमण (Corona Virus)की रफ्तार कम हेाने का नाम नही ले रही है। पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) में बुधवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हेा गई। इनमें बीकानेर व नागैार से 1-1 कोरोना संक्रमित है। इसके साथ ही कोरेाना से मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हेा गई है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी अनुसार अब तक बीकानेर में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 1547 हो गई है। अभी तक प्राप्त समाचार में 1560 लेागों की नगेटिव रिपेार्ट आ चुकी है, जबकि 59 लेाग कोरेाना पाजिटिव रेागी मिल चुके है।

राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक टले

59 लेाग कोरेाना पाजिटिव

पिछले 24 घंटे में 59 नए कोरोना केस सामने आए हैं। पिछले कई दिनेां से आ रहे मामलों ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की परेशानियां बढ़ा दी है। बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के सभी संघटक एवं संबद्ध महाविधालयो में प्रैक्टिकल होंगे ऑनलाइन

फर्टिलाइजर घोटाला : मुख्यमंत्री गहलोत के भाई के घर सहित अन्य स्थानों पर ईडी के छापे

राजस्थान में 35 साल बाद बहुचर्चित भरतपुर रियासत के राजा मानसिंह हत्याकांड में 11 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Exit mobile version