बीकानेर। सालमनाथ धोरा समिति के अरिहन्त बुच्चा के नेतृत्व जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन देकर कोरेाना काल में बेरोजगार हुए लेागों को रोजगार मुहैया कराने संबधी मांगें रखी।
इस दौरान सैन चेतना मंच प्रदेशाध्यक्ष विकास मारू ने बताया कि कोरोना कि वजह से बहुत लोग बेरोजगार हो गये है। उनको सरकार रोजगार देवे। अरिहन्त बुच्चा ने बताया कि कोरोना काल में और उस से उनका घर चला पाना मुश्किल हो गया है साथ ही बिजली बिल मध्य वर्ग भरे फीस स्कूल कॉलेज वोभी भरे ऐसे में कैसे चलेगा लोगों के पास रोजगार ने होने कि वजह से आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ चूकी है लोगें तो ऐसी स्थिति में सरकार को बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाना चाहिए।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष भवानी सिंह ने नारे के साथ बोला मध्य वर्ग की हे पुकार कब जागेगी सरकार।
इसी दौरान समिति के सदस्य नंदकिशोर उपाध्याय ,हेमन्त कातेला, जय दैया, ऋषभ सांड आदि सदस्य मौजूद रहे ।