बीकानेर : छतरगढ़ तहसील कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई, 2.7 लाख की राशि बरामद

Rajasthan : ACB arrested Chattargarh Tehsil accountant in 2.7 Lakhs Bribery case in Bikaner District

Bribe, ACB, Chattargarh News, Chattargarh ACB News, ACB arrested Chattargarh Tehsil accountant, Chattargarh Tehsil, Chattargarh Tehsil accountant, एसीबी,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,रिश्वतखोरी,

Rajasthan : ACB arrested Chattargarh Tehsil accountant in 2.7 Lakhs Bribery case in Bikaner District

ACB arrested Chattargarh Tehsil accountant : बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को (Chattargarh Tehsil) छतरगढ़ तहसीलदार कार्यालय में जमीनों के पंजीयन के दस्तावेजों में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद सूचना सहायक को तीन लाख दस हजार रुपये की राशि (Bribe) के साथ गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी महावीर प्रसाद के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

ACB arrested Chattargarh Tehsil accountant : ये है पूरा मामला

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को छतरगढ़ तहसील कार्यालय में जमीनों के पंजीयन मामले में बड़े पैमाने पर अतिरिक्त राशि वसूली जा रही है। जिसके चलते ब्यूरो की टीम ने शिकायत का की पुष्टि कराने के बाद तहसील कार्यालय का एसीबी टीम ने निरीक्षण किया। जिसमें कई बातें सामने आई।

जिसके बाद शाम के समय अकाउंटेंट से पूछताछ की,तभी सूचना सहायक के केबिन से तीन लाख दस हजार रुपए नकद बरामद किए गए। इनमें से मात्र 39 हजार रुपये की रसीद ही मिली। शेष राशि का हिसाब नहीं मिला। इस पर अकाउंटेंट इरफान खान किस तरह का संतोषप्रद जवाब नही दे पाया।

एसीबी की टीम देर रात तक पकड़े गए अकाउंटेंट से पूछताछ कर रही है।

मच गया हड़कंप

बीकानेर जिले के छतरगढ़ तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई के बाद हड़कंप सा मच गया। एसीबी की इस कार्रवाई से जिले के अधिकतर सरकारी कार्यालयों में हलचल सी मच गई।

Tags : Bribe, ACB, Chattargarh News,

Exit mobile version