चूरू(Churu News)। सत्र 2020 के श्री चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा-पुरस्कार (Shri Chunni lal Somani Rajasthani Katha Award) के लिए राजस्थानी कहानी संग्रह आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार सन 2015 से सन 2019 के मध्य प्रकाशित श्रेष्ठ राजस्थानी कहानी संग्रह पर प्रदान किया जाएगा। इनलैंड सोमानी फांऊडेशन-कोलकाता द्वारा प्रवृतित इस पुरस्कार के तहत इकतीस हजार रुपये की राशि,शाॅल-श्रीफल तथा सम्मान-पत्र समर्पित किया जाएगा। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष श्रीडूंगरगढ़ में एक भव्य समारोह आयोजित कर तीन निर्णायकों द्वारा संस्तुत एक श्रेष्ठ राजस्थानी कहानी संग्रह पर दिया जाएगा।
राजस्थान: प्रदेश के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 9 हजार शिक्षक
पुरस्कार समिति के संयोजक डाॅ चेतन स्वामी के अनुसार पुरस्कार के लिए कथाकार को अपनी कृति की चार प्रतियां ‘संयोजक, श्री चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा-पुरस्कार समिति, आडसर बास, श्रीडूंगरगढ (बीकानेर) के पत्ते पर भेजनी होगी। पुरस्कार में कृति भेजने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है। पुरस्कार समिति के अन्तर्गत लक्ष्मीनारायण सोमानी, रतन सोमानी, ताराचंद इन्दौरिया, श्याम सोमानी, डॉ चेतन स्वामी, चंदू सोमानी तथा बजरंग शर्मा को लिया गया। समिति ने तय किया कि पुरस्कार समोरह संभवतया नवम्बर में आयोजित किया जाएगा।
झुग्गी-झोपड़ी के मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देगा संघ का सेवा भारती
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.