पीएम मोदी देशनोक सहित 103 रेलवे स्टेशनों का करेंगे लोकार्पण : डीआएम जोधपुर

PM Modi will inaugurate 103 railway stations including Deshnok: DM Jodhpur

PM Modi Deshnokh, Modi in Deshnokh, DM Jodhpur Bikaner, PM Modi Deshnokh Railway Station,

PM Modi will inaugurate 103 railway stations including Deshnok: DM Jodhpur

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को देशनोक रेलवे स्टेशन सहित देशभर के 103 स्टेशनों को वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसकी जानकारी जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने दी। डीआरएम ने देशनोक रेलवे स्टेशन के लोकार्पण की तैयारियों का जायजा भी लिया।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत इन सभी रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार कराया गया है। देशनोक रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण में जोधपुर के लाल पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है, वहीं दीवारों पर राजस्थानी शैली का चित्रण किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवनिर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन का स्टेशन पर ही लोकार्पण करेंगे, शेष 102 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण आमसभा स्थल पर ही रिमोट से करेंगे।

बीकानेर से मुंबई ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

जोधपुर के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर से मुंबई के लिए चलने वाली नई ट्रेन को देशनोक से हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर देशनोक के पास आमसभा भी होगी, जिसको पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Exit mobile version