बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 सितंबर 2025 से चलेगी। इसके लिए रेलवे ने हरी झंडी दे दी है।
रेलवे सूत्रो ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी बासंवाड़ा से बीकानेर दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को रिमोट से रवानगी देंगे। बांसवाड़ा में बांसवाड़ा में होगा मुख्य फ्लेग ऑफ कार्यक्रम होगा। वहीं बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर स्टेशनों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। इसी दिन जोधपुर से दिल्ली और उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।