पीएम मोदी का तीसरा कालखंड बहुत महत्वपूर्ण–अर्जुनराम मेघवाल

PM Modi third period is very important - Arjunram Meghwal

Lok Sabha, BJP, BJP Rajasthan, Rajasthan BJP, Arjunram Meghwal , Arjunram Meghwal BJP, Lok Sabha 2024,

PM Modi third period is very important - Arjunram Meghwal

बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कालखंड बहुत महत्वपूर्ण है इस कालखंड में सरकार ऐसे फैसले लेगी, जोकि देश के विकास को हजारों साल आगे खड़ा करेंगे कभी कोई कल्पना कर सकता है, राम मंदिर, धारा 370, नारी शक्ति वंदन जैसे अधिनियम इतनी आसानी से पास होंगे।

मेघवाल रविवार को भारतीय जनता पार्टी पूर्व व पश्चिम विधानसभा की कोर कमेटी व चुनाव संचालन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। यह बैठक शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

उन्होने देश में मोदी सरकार के द्वारा किए कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीकानेर को हजारों करोड़ की सौगात की जानकारी दी।

PM Modi third period is very important – Arjunram Meghwal

बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों और शहरों में 12 करोड़ शौचालय बने जनधन योजना के तहत देशभर में 48.93 करोड़ लोगों ने अपने बैंक खाते खुलवाए और भी सैंकड़ों योजनाएं जिनका लाभ आज देश के हर वर्ग को मिल रहा है। ये सब मोदी है तो मुमकिन है और आज पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है अबकी बार 400 पार।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, भावी पीढ़ी के लिए लाभदायक सिद्ध होगी डॉ.भीमराव अंबेडकर ई-लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम

उन्होने कहा कि बीकानेर के विकास में भी ऐसी उपलब्धियां है जो अकल्पनीय है जिनको आज मोदी ने साकार किया है सिर्फ रेल के क्षेत्र की बात करे तो बीकानेर में रेल की ब्रॉडगेज लाइन आई जिससे वाशिंग लाइन आई फिर बीकानेर को 30 ट्रेन मिली उसके बाद 500 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रिक लाइन 500 करोड़ के काम ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आरओबी बने, बीकानेर के हाइवे पहली बार फोरलाइन हुए भारत माला, नोखा बाईपास, सूरतगढ़ हाइवे जुड़े, जाम नगर हाइवे से आज यातायात सरल और सुगम हुआ जिससे समय और ईंधन की बचत हुई 50 हजार करोड़ के सोलर प्लांट बीकानेर में लगे है। जिससे हजारों की संख्या में रोजगार बीकानेर आए है हर क्षेत्र में आज बीकानेर अग्रणी है।

बीकानेर लोकसभा में पूर्व व पश्चिम विधानसभा में पिछले मतों से और अधिक मतों से जीत कर अर्जुनराम मेघवाल को लोकसभा भेजना है इस पर विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, लोकसभा संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुमताज अली भाटी, विधानसभा संयोजक गोपाल गहलोत, जेपी व्यास, प्रभारी प्रदीप खीचड़, उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने अपने विचार रखे आज की बैठक में महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम चौधरी, उपाध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, जितेंद्र राजवी, गोकुल जोशी, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास, इंद्रा व्यास,भारती अरोड़ा, नारायण चोपड़ा, भूपेंद्र शर्मा, मोतीलाल हर्ष, सुशील शर्मा, नरसिंह सेवग, अभय पारीक, अजय खत्री, जेठमल नाहटा, विनोद करोल, दिलीप पूरी, सलीम जोइया, सुमन छाजेड़, सुरेश भसीन, किशोर आचार्य, पंकज अग्रवाल, ओमप्रकाश मीणा, प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहे।

Tags : Lok Sabha, BJP, BJP Rajasthan, Rajasthan BJP, Arjunram Meghwal, Lok Sabha 2024,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version