बीकानेर-जैसलमेर रोड पर रामदेवरा जा रहे पदयात्रियों के जत्थे, रात दिन चल रहे भंडारे

pilgrims going to Ramdevra on Bikaner Jaisalmer road Bhandaaras going on day and night

Bikaner Jaisalmer road, Ramdevra, pilgrims going to Ramdevra, Ramdev baba ka mela, Baba ramdev, Ramdevra News,

pilgrims going to Ramdevra on Bikaner Jaisalmer road Bhandaaras going on day and night

बीकानेर। भादवा लगने के साथ ही मेले मगरियों की धूम शुरू हो जाती है। बड़ी संख्या में लोग पैदल यात्रा करके अपने इष्ट देवता को धोक लगाने जाते हैं। इन दिनों रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की भी संख्या बहुत है।

बाबा रामदेव के पैदल यात्रियों के लिए लगाए जा रहे भंडारे हरि ओम नमः शिवाय एवं बाबो भली करे की सेवा समिति के चेतन पंवार, परमेंद्र अग्रवाल बाबू भाई ने बताया कि बीकानेर-जैसलमेर रोड पर पदयात्रियों के जत्थे जा रहे हैं और उनकी सेवा करने के लिए बड़ी संख्या में संस्थाओं ने अपने शिविर लगा रखे हैं।

उन्होने बताया कि इन सेवा शिविरों में चाय नाश्ता, भोजन, पानी, स्नान आदि की सुविधा साथ ही साथ कई स्थानों पर मेडिकल की भी सुविधाएं हैं। यह संस्थाएं बड़े मनोभाव से पद यात्रियों की सेवा कर रही है।

हरिओम नमःशिवाय एवं बाबा भली करें सेवा समिति

सेवादार परमेंद्र अग्रवाल बाबू भाई बताते है कि बाबा के भक्तों की सेवा में सभी कार्यकर्ता बिना रुके बिना थके उनकी सेवा सुश्रुषा करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में हरिओम नमःशिवाय एवं बाबा भली करें सेवा समिति की ओर से नोखड़ा से 3 किलोमीटर पहले 87 किलोमीटर माइल स्टोन पर सेवा शिविर लगाया हुआ है जिसमें चाय, भोजन, नाश्ता, ठंडा जल, स्नान और मेडिकल की सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।

पिछली 21 अगस्त से शुरू हुई यह सेवा 27 अगस्त तक चलेगी। सुबह तड़के 4:00 बजे से चाय-नाश्ते से शुरू होकर गए मध्य रात्रि बाद भी भोजन की सुविधा उपलब्ध रहती है। ऐसा इस रास्ते पर लगी सभी संस्थाओं के शिविरों में दी जा रही। कार्यकर्ताओं और सेवादारों में बड़ा उत्साह है। बीकानेर से जैसलमेर रोड पर लगभग 150 से भी ज्यादा भण्डारे लगे हुए हैं।

सेवा में दिन रात जुटे सेवादार

बीकानेर-जैसलमेर रोड पर नोखड़ा गांव से तीन किलोमीटर माइल स्टोन पर लगी इस सेवा में वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज गहलोत, हरिकिशन भाटी, संतोष सोलंकी बाप, प्रमेंद्र अग्रवाल बाबू भाई, करणी सिंह भाटी, चेतन तंवर, रामचंद्र गहलोत, मनोज गहलोत डबल एम, श्याम गहलोत, प्रकाश गहलोत, अमित सोलंकी , रोहित हैप्पी भाई, शिवजी गहलोत, छगन सेवग, सुशील कुमार,विवेक दावड़ा, प्रेम सांखला, घनश्याम गहलोत आदि शामिल हैं।

Exit mobile version