विकसित राष्ट्र निर्माण में माता-बहनों का होगा बड़ा योगदान -सीएम भजनलाल शर्मा

Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma

CM bhajanlal sharma, Bhajanlal Sharma, jaipur, CM bhajanlal sharma, Bhajanlal Sharma Bikaner,

Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma

आमजन की भावना अनुरूप सपनों को साकार करेगी सरकार

10.11 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर राज्य देश में प्रथम

– बीकानेर की ग्राम पंचायत भानीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम 

– मुख्यमंत्री ने यात्रा शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को वितरित किए चेक

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय प्रण को लेकर आगे बढ़ रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस यात्रा से विकास के नए क्षितिज का निर्माण होगा। साथ ही, हम विकसित भारत के सबसे बड़े सपने के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन की भावना के अनुरूप उनके सपनों को हमारी सरकार साकार करेगी।
Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma

श्री शर्मा शनिवार को बीकानेर के भानीपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ शिविर का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने जनसभा में कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में यह यात्रा शुरू की गई है। इसके लिए राज्य सरकार और हर एक प्रदेशवासी जुटा है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सपना और संकल्प है।

यात्रा शिविरों में राजस्थान देश में प्रथम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 10 हजार 800 स्थानों पर लगे शिविरों में 2.75 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लेकर योजनाओं की जानकारी ली है। इनमें 10.11 लाख से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सबसे अधिक पंजीयन कर और ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ श्रेणी में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है। इन शिविरों में 1 करोड़ 83 लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम जीवन ज्योति योजना में 3.15 लाख और पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 5.72 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।

Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma

संकल्प पत्र समय से पहले होगा पूरा

श्री शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र में किए वादों को समय से पहले पूरा करेंगे। इस कड़ी में 1 जनवरी, 2024 से 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। पेपरलीक मामलों के लिए गठित एसआईटी द्वारा सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कानून व्यवस्था के लिए बनी एंटी गैंगस्टर फोर्स द्वारा 10 हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य सरकार भू-माफिया, खनन माफिया या अन्य अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी। पूर्व में हुए घोटालों की जांच के लिए कमेटी भी बनाई है।
उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में आमजन के सुझावों के अनुसार विकास कार्य कराए जाएंगे।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने थडी पर बनाई चाय, सोशल मीडिया पर हो गई वायरल

प्रदेशवासियों से आह्वान

श्री शर्मा ने जनप्रतिनिधियों, राजकीय कार्मिकों सहित प्रत्येक प्रदेशवासी से आह्वान किया कि वे यात्रा के जरिए वंचितों को योजनाओं से जोड़ें। इससे अंतिम छोर का व्यक्ति भी लाभ लेकर मुख्यधारा में आ सकेगा।
उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधी योजना के केन्द्रों से सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवा लेनी चाहिए, जिससे आर्थिक सम्बल भी मिलेगा।

सीएम ने लाभार्थियों को वितरित किए चौक

श्री शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को गैस सिलेंडर कनेक्शन उपलब्ध कराया। साथ ही, विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को ऋण चौक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल पर पहुंचकर जानकारी ली।

Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma

आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ 

मुख्यमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए आमजन को शपथ दिलाई। इस अवसर पर केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वर्ष 2047 में देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, तब देश विकसित राष्ट्र बने, इसी संकल्प को साकार करने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं।

Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma

नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर को नाल एयरपोर्ट पहुंचे।  यहां पहुंचने पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक बीकानेर पूर्व सिद्धि कुमारी और बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास तथा संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, आईजी ओम प्रकाश ने की अगवानी कर स्वागत किया। इस दौरान उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर भी  दिया गया।

भानीपुरा मंच पर उपस्थित गणमान्य 

Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, मेयर श्रीमती सुशीला कँवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी, जालम सिंह भाटी, चंपालालगल गेदर, अनूपगढ़ नगर परिषद सभापति प्रियंका बालान, पूर्व विधायक अनूपगढ़ संतोष बावरी, वासुदेव चावला,खाजूवाला प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल, जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित, भागीरथ ज्यानी, काशीराम जाखड़, इस्माईल ख़ान, हरिकिशन जोशी, भानीपुरा सरपंच निर्मला देवी मेघवाल सहित अन्य राजनेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आपत्तिजनक वीडियो नही हटाने पर यू-ट्यूब, फेसबुक, एक्स को नोटिस

Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma
Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma
Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma
Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma
Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma
Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma
Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma
Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma
Mothers and sisters will have a big contribution in building a developed nation – CM Bhajanlal Sharma

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन 

Tags : Viksit Bharat Sankalp Yatra, Viksit Bharat Sankalp Yatra Bhanipura, Viksit Bharat Sankalp Yatra Bikaner, CM bhajanlal sharma,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version