बीकानेर में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट के सामूहिक विवाह में 34 बेटियों का हुआ कन्यादान

Kanyadaan was given to 34 daughters in the samuhik Vivah of Bhavna Meghwal Memorial Trust in Bikaner

samuhik Vivah of Bhavna Meghwal Memorial Trust, Bhavna Meghwal Memorial Trust, Kanyadaan,

Kanyadaan was given to 34 daughters in the samuhik Vivah of Bhavna Meghwal Memorial Trust in Bikaner

बीकानेर। बीकानेर में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 18वंें सामुहिक विवाह कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व ट्रस्ट की प्रधान ट्रस्टी पाना देवी के साथ 34 बेटियों का कन्यादान किया। पोलिटेक्निक मैदान पर जो ऐतिहासिक सामुहिक विवाह कार्यक्रम रखा गया उसमें देश और प्रदेशभर से बडी संख्या में लोग शामिल हुये। आज के कार्यक्रम की शुरूआत दीपप्रज्वलन के साथ हुई जिसमें प्रधान ट्रस्टी पाना देवी जी ने देश और प्रदेशभर से आये सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ऐसे अलौकिक और दिव्य कार्यक्रम में शामिल करने के लिये केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और प्रधान ट्रस्टी पाना देवी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Kanyadaan was given to 34 daughters in the samuhik Vivah of Bhavna Meghwal Memorial Trust in Bikaner

केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने ऐतिहासिक कार्यक्रम में आये बडी संख्या की उपस्थिति में काफी प्रसन्न नजर आये। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तब रहा जब केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल हेलीकॉपटर से पॉलिटेक्निक मैदान में उतरे, उस समय लोगो में काफी उत्साह दिखाया दिया।

केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट कर प्रधान ट्रस्टी पाना देवी ही को इस अलौकिक कार्य के लिये आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

मेधावी विधार्थियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में 250 से अधिक मेधावी विधार्थियों को ट्रस्ट द्वारा प्रशिस्ती पत्र, मोमेन्टों के साथ शॉल ओढाकर उनका अभिनन्दन किया गया। ट्रस्ट द्वारा संत शिरोमणी रविदास अवार्ड शिवानी मोर्य तथा महर्षि वाल्मीकि आवार्ड लता को कक्षा 10वीं में जिले में टॉपर आने पर सम्मानित किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष का भावना अवार्ड, प्रतिभा राज, सुन्दर, किर्ति परिहार तथा कनोडिया कॉलेज में टॉपर निधि कलाल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

इस वर्ष सावित्री बाई फुले अवार्ड के तहत भंवरी देवी, सीमा मेघवाल, मुनिया माली तथा सुमन कंवर को सम्मानित किया गया। नारी शक्ति वंदन-अभिन्दन को बढावे देने के लिये माननीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने बीकानेर जिले की 25 महिला सरपंच को भी सम्मानित किया।

ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिये रविशेखर मेघवाल ने बीते कई दिनों से चल रही तैयारियों के लिये अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिये जिन-जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई थी उनके लिये भी अभिवादन किया। पोलिटेक्निक कॉलेज के विशाल मैदान पर आयोजित विशाल समारोह में खाने की व्यवस्था मंगीलाल चन्दन, पूर्व पार्षद तथा दुर्गादत्त चन्दन, टैन्ट व्यवस्था पप्पूराम पंवार, घोडी व्यवस्था विजय कुमार हाटीला, दुल्हा-दुल्हन का पंजीकरण डॉ. सुशील मोयल एवं डॉ. योगश पंवार और मंत्रोच्चार की सम्पूर्ण व्यवस्था कर्णाराम गर्ग द्वारा की गई।

Kanyadaan was given to 34 daughters in the samuhik Vivah of Bhavna Meghwal Memorial Trust in Bikaner

कार्यक्रम में रविशेखर मेघवाल ने बडी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों के बीच भावना ट्रस्ट गतिविधियों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। रविशेखर मेघवाल ने मेधावी विद्यार्थियों के साथ नारी शक्ति वंदन-अभिनन्दन विषय पर चर्चा करते हुये छात्रों के साथ कैरियर को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।

मंच पर ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में मंच पर विधायक ताराचन्द सारस्वत, जेठानन्द व्यास, पूजनीय दाताश्री विज्यानन्द महाराज, रामेश्वरानन्द महाराज, सरजूदास महाराज, बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, नगर निगम महापौर सुशीला कंवर, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस एतिहासिक कार्यक्रम में शामिल बडी संख्या में पहुंचे आये मेहमानों की सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था प्रकाश बारूपाल, राज कडेला, शिखरचन्द डागा, सोहन चांवरिया, सुनिता हाटीला, भारती आरोडा, ने संभाली। कार्यक्रम में महावीर सारस्वत रोडा, रामेश्वर जी पारीक, किशनाराम गोदारा, कोडाराम भादू, मुकेश गोदारा, पवन सुथार डॉ. बेगाराम बाना, डॉ. अशोक मीणा, विनोदगिरी गुंसाई, चम्पालाल गेदर, श्रवण प्रजापत, कन्हैयालाल सियाग सोहनलाल चांवरिया, राजेश पंडित, जगदीश सोलंकी, संतोष कुमार, किशोर जल, मांगीलाल मेघवाल, सम्पत पारीक, श्रीचन्द खीचड, जितेन्द्र सिंह राजवी, ओमप्रकाश जी मेघवाल, जागेन्द्र सिंह सिद्धु, गौरीशंकर जनागल, मेघराज पन्नु, अनिल कुमार धर्ट, जेठमल मेघवाल, भवानी शंकर, राजा उपाध्याय, मनोज जल, ताराचन्द जलागल, राकेश कंडारा, शिव चन्दन, लक्ष्मण ईणखिया, किशन जनागल, चेतन जनागल, मनीष हाटीला, ओमप्रकाश चौहान, तुलसीराम जनागल, के साथ बडी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : samuhik Vivah, Bhavna Meghwal Memorial Trust,  Kanyadaan,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version