किसान आंदोलन के कारण ये ट्रेने हुई रद्व, देखें ट्रेनों की सूची 

Indian Railway Trains Cancelled Due to Farmers Agitation Kisan Protest

Indian Railway, Kisan Protest , Punjab farmers, farmers, block highway, railway track in Jalandhar, trains cancelled, trains cancelled farmers agitation, railway track blocked, रेलवे, किसान आंदोलन, ट्रेनें, रद्द, farmers protest,indian railways, irctc, train cancel list, list of trains cancelled due to farmers protest, indian railways trains cancelled, farmers protest train cancelled, train cancel news, trains reschedule,

Indian Railway Trains Cancelled Due to Farmers Agitation Kisan Protest

Trains Affected Due to Kisan Agitation : बीकानेर। उत्तर रेलवे के अंबाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है, जिसके चलते कुछ रेल सेवायें रद्द/आंशिक रद्द की गई है। रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा  दिनांक 28.09.23 को रद्द।
2. गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा दिनांक 28.09.23 को रद्द ।
3. गाडी संख्या 04746 लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 28.09.23 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 28.09.23 को रद्द।
5. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 29.09.23 को रद्द।
6. गाडी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 29.09.23 को रद्द।

पीएम मोदी ने उदयपुर -जयपुर सहित 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

आंशिक रद्द रेल सेवाएं

1. गाडी संख्या 04745, चूरू –लुधियाना रेलसेवा, जो दिनांक 28.09.23 को चूरू से रवाना हुई है, वह सुनाम उधम सिंह वाला तक ही संचालित की गई है, अर्थात सुनाम उधम सिंह वाला से लुधियाना के मध्य रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा, जो  दिनांक 28.09.23 को सिरसा से रवाना हुई है, वह हिसार तक ही संचालित की गई है, अर्थात हिसार –लुधियाना के मध्य रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04576,  लुधियाना–हिसार रेलसेवा, जो  दिनांक 28.09.23 को लुधियाना से रवाना हुई है, वह संगरूर तक ही संचालित की गई है, अर्थात संगरूर –हिसार के मध्य रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 14729, रेवाड़ी-फाजिल्का रेलसेवा, जो  दिनांक 28.09.23 को रेवाड़ी से रवाना हुई है, वह बटिंडा तक ही संचालित की गई है, अर्थात बटिंडा –फाजिल्का के मध्य रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 14730, फाजिल्का-रेवाड़ी रेलसेवा,   दिनांक 28.09.23 को बटिंडा से रवाना होगी, अर्थात फाजिल्का –बटिंडा के मध्य रद्द रहेगी।

ऐसे चेक करें ट्रेन की​ स्थिति

यदि आप भी यात्रा करने जा रहे है तो आपको रेलवे की आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर यह जांच सकतें है कि आपकी ट्रेन रद्व की गई है या आंशिक रद्व की गई है। आप इस तरीके से जांच सकते है।

-Indianrail.gov.in/mntes पर लॉग इन करें।
-अपनी यात्रा की तारीख चुनें।
-शीर्ष पैनल पर “असाधारण ट्रेनें” पर क्लिक करें।
-स्क्रीन पर, “रद्द की गई ट्रेनें” विकल्प चुनें।
-“पूरी तरह से” या “आंशिक रूप से” चुनें।

बीकानेर के भुजिया रसगुल्लों की तरह हो मूंगफली की ब्रांडिंग : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Tags : Indian Railway, Kisan Protest, Punjab farmers, farmers protest, indian railways trains cancelled,

Exit mobile version