जन आंदोलन के चलते जम्मू तवी-बाड़मेर ट्रेन सहित ये ट्रेने होंगी प्रभावित

Indian Railway Cancel Train due to protest see cancel train List

Indian Railways , Indian Railways News, Indian Railways Update, Railways News, IRCTC, Train Cancel Today, रेलवे न्यूज, रेलवे अपडेट, रेलवे अपडेट न्यूज, आइआरसीटीसी,

Indian Railway Cancel Train due to protest see cancel train List

बीकानेर। रेलवे द्वारा अंबाला-साहने वाल रेलखण्डो के मध्य जन आंदोलन के कारण जम्मू तवी-बाड़मेर ट्रेन सहित कई ट्रेनों को आंशिक रद्व किया गया है वहीं कुछ ट्रेनों के स्थान में परिवर्तन किया गया है। जिसके चलते इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा।

आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी

आशिक रद्द रेलसेवाएं

1.गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 26.11.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित होगी।
2.गाडी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 25.11.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित होगी।
3.गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 26.11.23 को रद्द रहेगी।

वहीं गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 26.11.23 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित होगी।

Tags : Indian Railway

Exit mobile version