बीकानेर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस : जिला कलक्टर

Independence Day will be celebrated ceremoniously in Bikaner : DM

Independence Day, Independence Day 2024, Independence Day Bikaner, Independence Day Rajasthan, Independence Day India,

Independence Day will be celebrated ceremoniously in Bikaner DM

बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 15 अगस्त को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में सोमवार को बैठक कर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।‌

जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग डॉ करणी सिंह स्टेडियम का समय पर निरीक्षण कर लें। यहां समुचित साफ-सफाई रहे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर‌ शहर की‌ ऐतिहासिक इमारतों और चौराहों को सजाया जाए।

नगर निगम, नगर विकास न्यास, पीएचईडी , शिक्षा विभाग, चिकित्सा सहित समस्त संबंधित विभाग अपने-अपने कार्यों को समय पर पूरा कर लें।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्य समारोह से पूर्व संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर आवास तथा कार्यालय, नगर विकास न्यास सहित सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। मुख्य समारोह के दौरान देशभक्ति और सांस्कृतिक एकता से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

Independence Day will be celebrated ceremoniously in Bikaner DM

जिला कलक्टर ने परेड, मार्च पास्ट के निरीक्षण, व्यायाम एवं योग प्रदर्शन, पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, एट होम एवं स्काउट गाइड रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के बारे में जाना। साथ ही सुरक्षा, बैठक, पेयजल, प्रवेश-निकासी, आमंत्रण पत्र, माइक सहित अन्य व्यवस्थाएं समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान देशभक्ति गीतों के प्रसारण, सार्वजनिक स्थानों पर लाइटिंग, साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व का सेलिब्रेशन हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है इसमें समन्वय और सहयोग से काम करें।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिक अधिकारी होंगे सम्मानित

जिला कलक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के विभिन्न राजकीय विभागों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए विभाग प्रस्ताव भिजवा दें।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version