बीकानेर के महावीर सिंह राजपुरोहित की जीवटता को सलाम,बजरंग धोरा धाम पर हुआ एनयूजेआई का समापन समारोह

Honour of Mahavir Singh Rajpurohit of Bikaner closing ceremony of NUJI was held at Bajrang Dhora Dham

Honour of Mahavir Singh Rajpurohit of Bikaner closing ceremony of NUJI was held at Bajrang Dhora Dham

बीकानेर। गोल्डन फ्यूचर प्रोवाइडर के निदेशक महावीर सिंह राजपुरोहित जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में निरंतर सहयोग कर रहे हैं। उनके इस अतुलनीय योगदान को देशभर के मीडियाकर्मियों ने सराहा।

बजरंग धोरा धाम पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की बीकानेर में हुई एक्जीक्यूटिव मीटिंग के समापन समारोह में वक्ताओं ने राजपुरोहित के प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की शुरुआत में एनयूजेआई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महासचिव त्रियुगनारायण तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष आभा निगम, राष्ट्रीय सचिव भवानी शंकर जोशी, पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत अली-गनी और जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के जिलाध्यक्ष श्याम मारू का स्वागत किया गया।

Honour of Mahavir Singh Rajpurohit of Bikaner closing ceremony of NUJI was held at Bajrang Dhora Dham

इस अवसर पर जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने बताया कि महावीर सिंह राजपुरोहित लंबे समय से बीकानेर में पत्रकारिता कर रहे हैं लेकिन इनके नाम पैदल यात्राओं के अनेक रिकार्ड भी हैं। श्याम मारू ने बताया कि महावीर सिंह बीकानेर से उज्जैन,मथुरा वृंदावन और गुजरात के अम्बाजी की पैदल यात्रा कर चुके हैं , वो भी ऐसी परिस्थिति में जब इनका हीमोग्लोबिन बेहद कम दो-ढाई ग्राम रहता है। उन्होंने कहा कि वह जुनून के पक्के हैं और जनहित में ऐसी कई पैदल यात्राएं करते रहते हैं।

उन्होंने बताया कि महावीर सिंह अनेक जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी काम जनहित में कर रहे हैं। गोल्डन फ्यूचर प्रोवाइडर कंपनी की तरफ से लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महावीर सिंह राजपुरोहित ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाते रहते हैं। किसी व्यक्ति के पास कागजात नहीं है तो उन्हें डॉक्यूमेंट बनवाने में भी मदद करते हैं। इस मौके पर महावीर सिंह राजपुरोहित का अभिनंदन किया गया।

Honour of Mahavir Singh Rajpurohit of Bikaner closing ceremony of NUJI was held at Bajrang Dhora Dham

महावीर सिंह व उनकी टीम की ओर से एनयूजेआई के समापन समारोह में देश भर से आए पत्रकारों के मनोरंजन के लिए पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत अली-गनी की लोक संगीत संध्या का आयोजन किया गया। अली गनी ने मांड गायकी से समां बांध दिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों पर श्रोताओं ने जमकर दाद दी।

इस मौके पर सभी मेहमान पत्रकारों को भोज दिया गया। इसमें दाल-बाटी चूरमा का भोग पहले बालाजी को लगाया गया। सभी पत्रकारों को यह विशेष प्रसाद परोसा गया। दाल-बाटी का स्वाद चखकर सभी मेहमान अभिभूत हो गए। कार्यक्रम में संस्थान की ओर से सभी प्रतिनिधियों को अपर्णा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरजे मयूर ने किया।

कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतो से आए एनयूजे-आई के पदाधिकारी के अलावा जेएनयू-आई के राष्ट्रीय सचिव भवानी शंकर जोशी, जार के बीकानेर जिलाध्यक्ष श्याम मारू, पत्रकार प्रमोद आचार्य, विक्रम जागरवाल, रमेश बिस्सा, राज भोजक, धीरज जोशी, अविनाश आचार्य मिक मैके के राज्य सचिव दामोदर तंवर सहित सहित अनेक पत्रकार और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Exit mobile version