Gandhi Jayanti 2023 : बीकानेर ज़िले में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

Gandhi Jayanti 2023 : Tribute To Mahatma Gandhi And Lal Bahadur Shastri in Bikaner district

Mahatma Gandhi, CM Yogi, UP News, Uttar Pradesh, Gandhi Jayanti 2023, Lal Bahadur Shastri, Mahatma Gandhi, Mahatma Gandhi Birth Anniversary, Mahatma Gandhi Birth Anniversary 2023, Gandhi Jayanti 2023, Gandhi Jayanti History, Gandhi Jayanti Significance, Mahatma Gandhi Birthday Celebration, Mahatma Gandhi Birthday, 2 October, Happy Gandhi Jayanti, Happy Gandhi Jayanti 2023, Mahatma Gandhi Slogan, Lal Bahadur Shastri Jayanti,महात्मा गांधी, सीएम योगी, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश, गांधी जयंती 2023, लाल बहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी, महात्मा गांधी जयंती, महात्मा गांधी जयंती 2023, गांधी जयंती 2023, गांधी जयंती इतिहास, गांधी जयंती महत्व, महात्मा गांधी जन्मदिन समारोह , महात्मा गांधी जन्मदिन, 2 अक्टूबर, गांधी जयंती की शुभकामनाएं, गांधी जयंती 2023 की शुभकामनाएं, महात्मा गांधी नारा, लाल बहादुर शास्त्री जयंती

Gandhi Jayanti 2023: Tribute To Mahatma Gandhi And Lal Bahadur Shastri in Bikaner district

Gandhi Jayanti 2023 : जिले भर में सर्व धर्म प्रार्थना सभाओं का किया गया आयोजन

बीकानेर । बीकानेर ज़िले भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को हर्षोल्लास से मनाई। महात्मा गांधी की जयंती को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाते हुए जिले भर में सर्व धर्म प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया।स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इनमें भाग लिया।

Gandhi Jayanti 2023: Tribute To Mahatma Gandhi And Lal Bahadur Shastri in Bikaner district

बापू और शास्त्री को किया नमन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ज़िला स्तरीय कार्यक्रम गांधी पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर गांधी जी की प्रतिमा को फूल मालाओं से सजाया गया।कार्यक्रम में परंपरागत तरीके से सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन और बापू के प्रिय भजनों का गायन किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, नगर निगम महापौर सुशीला राजपुरोहित, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य, ज़िला परिषद सीईओ नित्या के. समेत अन्य अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी और शास्त्री के चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर और द्वीप प्रज्वलन कर की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते ज़िला कलेक्टर ने कहा कि हमें सबके विचारों का सम्मान करना चाहिए। हो सकता है हम किसी के विचार से सहमत ना हो, मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद ना हो।

Gandhi Jayanti 2023: Tribute To Mahatma Gandhi And Lal Bahadur Shastri in Bikaner district

उन्होंने कहा कि हम सब एक ही सत्ता के अलग अलग रूप हैं शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के साथ हमें चलना चाहिए। ज़िला कलेक्टर ने युवाओं को अपनी क्षमता का पूर्ण उपयोग करने व आगामी विधानसभा चुनाव में ख़ुद मतदान करने के साथ साथ दूसरे लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।

महापौर सुशीला राजपुरोहित ने कहा कि हमें गांधी जी से स्वच्छता की प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही कहा कि बीकानेरवासी स्वच्छता में अपनी अहम भूमिका निभाए। सभी लोग श्र्मदान करते हुए ना ख़ुद कूड़ा करें और ना ही दूसरों को करने दें।

Gandhi Jayanti 2023: Tribute To Mahatma Gandhi And Lal Bahadur Shastri in Bikaner district

स्वच्छता मित्रों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर और महापौर ने 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर निगम द्वारा चलाये गए स्वच्छता पखवाड़े में बेहतरीन कार्य करने वाले 8 स्वच्छता मित्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर, महापौर और ज़िला परिषद सीईओ ने सांकेतिक रूप से चरखा चला कर बापू को याद किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर बापू के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया। कार्यक्रम के अंत में ज़िला कलेक्टर समेत सभी अतिथि बच्चों के बीच गए और उनके साथ फोटो खिंचवाए। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

सद्भावना खादी यात्रा का आयोजन

कार्यक्रम का समापन ज़िला कलेक्टर समेत अन्य अतिथियों के द्वारा खादी मन्दिर बीकानेर व बीकानेर की समस्त खादी संस्थाओं के द्वारा आयोजित सद्भावना खादी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया। खादी सद्भावना यात्रा का आयोजन गांधी पार्क से खादी मंदिर तक किया गया।

Gandhi Jayanti 2023: Tribute To Mahatma Gandhi And Lal Bahadur Shastri in Bikaner district

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर जगदीश प्रसाद गौड़, यूआईटी सचिव मुकेश बारहट, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ज़िला सह संयोजक एजाज़ अहमद पठान, ताराचंद जोशी, बीकानेर ब्लॉक सह संयोजक अरविंद व्यास, ज़ाकिर पठान, संतोष व्यास, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पवार, सहायक निदेशक वाज़िद जिला समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपुरोहित, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक सुशील कुमार, संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार, मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी, डॉ एस एन जाटोलिया श्री डूंगर महाविद्यालय के डॉ एस एन जाटोतिया, रश्मि राज, खादी ग्रामोथान समिति के सचिव हजारी देवड़ा, भारत स्काउट एवं गाइड के कमिश्नर मान महेंद्र सिंह, सीईओ ज्योति रानी महात्मा , एलए सचिव प्रभुदयाल गहलोत, भुवनेश्वर साद, जिले के स्काउट एवं गाइड्स के रोवर,रेंजर, कब और बुलबुल, बाल सुधार गृह के सुशील चौधरी, शीशपाल सिंह, झवर पन्नू, नगर निगम उद्यान प्रभारी सुनील जावा,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक श्रवण बिश्नोई समेत छात्रावास की छात्राएं एवं छात्र, एनसीसी, एनएसएस सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी रही।

मंगलवार को मनाया जाएगा अपराधी सुधार दिवस

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पवार ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह 2023 के अन्तर्गत मंगलवार को तीसरा दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में केंद्रीय कारागृह बीकानेर में मनाया जाएगा। जिसमें केंद्रीय कारागृह के अधीक्षक अंतेश्वर, जिला पारिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर समेत अन्य आधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

Tags : Mahatma Gandhi,  Gandhi Jayanti 2023, Lal Bahadur Shastri, Mahatma Gandhi, Mahatma Gandhi Birth Anniversary,

Exit mobile version