दशहरा, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

Dussehra Celebration in Bikaner

Dussehra Celebration in Bikaner, Vijayadashami, Vijayadashami Live Video, Dussehra 2024 Live, Dussehra Viral Video,

Dussehra Celebration in Bikaner

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने नापासर में दशहरा महोत्सव में की शिरकत

बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को नापासर के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित दशहरा समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दशहरा, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

Dussehra Celebration in Bikaner

उन्होंने आमजन से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करते हुए श्रेष्ठ मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि नापासर का राजीव गांधी स्टेडियम विधायक निधि सहित अन्य मदों से प्राप्त राशि से विकसित किया गया है। यह कस्बे में होने वाले विभिन्न आयोजनों का केंद्र बन गया है।

Dussehra Celebration in Bikaner

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा यहां सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे आयोजन आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।

Dussehra Celebration in Bikaner

खाद्य मंत्री ने कहा कि नापासर को नगर पालिका का दर्जा दिलाकर स्थानीय लोगों की बड़ी मांग पूरी की है। इससे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की राह प्रशस्त होगी। उन्होंने कहा कि नापासर के लोगों ने उन्हें अपार स्नेह दिया है।

इस पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए इसे विकास के पथ पर दोगुनी गति से आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Exit mobile version