समाज का विकास शैक्षणिक उत्थान से ही संभव-केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

Development of society is possible only through educational upliftment- Union Minister Arjun Ram Meghwal

Union Minister of State for Law and Justice Arjun Ram Meghwal, Arjun Ram Meghwal, Union Minister of State for Law and Justice. Bajju News, Arjun Ram meghwal Bajju news,

Development of society is possible only through educational upliftment- Union Minister Arjun Ram Meghwal

बीकानेर। केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि किसी भी समाज का विकास शैक्षणिक उत्थान से ही संभव है। उन्होने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिका शिक्षित होगी तो दो घरों का विकास होगा, जिससे समाज उन्नति की राह पकड़ेगा। बच्चों के अभिभावक शिक्षा से पीछे नहीं हटें, प्रत्येक बच्चे को शिक्षित अवश्य करें।

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल रविवार को बज्जू में मेघवाल समाज की धर्मशाला व छात्रावास भूमि पर आयोजित मेघवाल समाज के द्वितीय महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। महासम्मेलन में समाज की शिक्षा व सरकारी नौकरी सहित विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। श्री मेघवाल ने शिक्षा क्षेत्र में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों से कहा कि पढ़ लिखकर संस्कारित बनों व उच्च पदों पर आसीन हों। इससे आपका व आपके परिवार का नाम रोशन होगा।

Development of society is possible only through educational upliftment- Union Minister Arjun Ram Meghwal

केन्द्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने शैक्षणिक उत्थान को लेकर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं और सांसद कोटे के तहत 50 लाख की घोषणा मेघवाल समाज की छात्रावास व धर्मशाला के विकास के लिए की। इस राशि से मेघवाल समाज की भूमि पर सभा भवन, पुस्तकालय, चारदीवारी का निर्माण होगा। इससे पूर्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

गाड़िया लोहारों को मिलेगा पट्टा

कार्यक्रम के दौरान बज्जू पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न समस्याओं के ज्ञापन भी सौंपे। इस दौरान गाड़िया लोहारों की महिलाओं ने मंत्री को अपनी समस्या बताई कहा कि हम पिछले बीस वर्षों से बिना भूमि के बैठे हैं। इस दौरान गाड़िया लोहारों की महिलाओं ने मंत्री को अपनी व्यथा बताई कि हम पिछले बीस वर्षों से बिना भूमि के बैठे हैं। इस पर मंत्री ने तुरंत जिला कलेक्टर व जिला परिषद सीईओ को कहा कि इनकी सूची बनाकर आवासीय भूमि के पट्टे दिलवाएं।

बज्जू में आयोजित मेघवाल समाज महासम्मेलन

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद सीईओ सोहन लाल जाट, मेघवाल महापंचायत बज्जू संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान, मोहनलाल मेघवाल, एडवोकेट गोरधन राम लीलड, भूप सिंह भाटी, रिटायर्ड आरपीएस जीवन राम गोदारा ,गुमान सिंह राजपुरोहित,श्रीराम विश्नोई, धर्मवीर गिरी, सूर्यवीर सिंह चौधरी, करणाराम लीलर, अनोपराम मेघवाल, पप्पू राम बारूपाल,  किशनलाल इणखिया,  मांगीलाल मेघवाल, महावीर सिंह चारण, कैलाश बिठनोक, गोगड़िया वाला सरपंच कालूराम मेघवाल, बांगड़सर सरपंच प्रतिनिधि करणाराम मेघवाल,  कैलाश चंदेल,  इमीलाल नैण, रमेश ज्याणी, सूर्यवीर सिंह चौधरी, करनाराम गर्ग, एडिशनल एसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांधू, बज्जू उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी, कोलायत सीओ संग्राम सिंह, बज्जू सीआई आलोक कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

तेजपुरा में पुस्तकालय का उद्घाटन और डीएमएफटी योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यों का शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने इससे पूर्व बज्जू तेजपुरा में सांसद कोटे से निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया व डीएमएफटी योजना के अंतर्गत 1.60 करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसमें से 60 लाख केे विकास कार्य बांगडसर में कराए जाएंगे। इस दौरान तेजपुरा सरपंच श्रीमती परमेश्वरी देवी चौधरी ने पंचायत क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराकर ज्ञापन सौंपा।

Exit mobile version