बीकानेर : सीडब्ल्यूसी की लाईव फाईट में द ग्रेट खली सहित सितारों ने बांधा समां

CWC Live Fight in Khajuwla in Bikaner

CWC Live Fight in Khajuwla in Bikaner

CWC Live Fight in Khajuwla in Bikaner

बीकानेर। युवाओं में कुश्ती के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से जीनोवा सोलर कंपनी की ओर से खाजूवाला के खेल स्टेडियम में सीडब्ल्यूसी की लाईव फाईट का आयोजन किया गया। जिसमें वल्र्ड रेसलर द ग्रेट खली,बॉलीवुड़ कॉमेडियन राजपाल यादव,हरियाणवी गायक कलाकार अजय हुड्डा,पंजाबी गायक कलाकार हरजीत हरमन, जगपाल सन्धू सहित दर्जनों कलाकार मौजूद रहे। लाइव फाइट को देखने के लिये हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे। इसी के साथ ही कॉमेडियन राजपाल यादव ने मंच पर कॉमेडी कर लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम में हरियाणवी गायक कलाकार अजय हुड्डा,पंजाबी गायक कलाकार हरजीत हरमन,जगपाल सन्धू ने अपने गाने गाकर समा बान्धा।

खाजूवाला में आएं सितारे तो झूम उठे लोग

बीकानेर के खाजूवाला में देश के नामचीन कलाकार व वल्र्ड रेसलर की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में लोगों ने खुब आनंद उठाया। न केवल लोगों ने लाइव फाईट का मजा लिया। बल्कि राजपाल यादव की कॉमेडी पर गुदगुदाएं। साथ ही पंजाबी और हरियाणवी गायक कलाकारों के गानों पर जमकर झूमें। स्थानीय लोगों ने ऐसे आयोजन के लिये जीनोवा सोलर कंपनी व उनके राजस्थान हैड युनुस खान का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। गौर करने वाली बात तो यह है कि यह सारा आयोजन नि:शुल्क रखा गया। जिसकी भी सराहना की गई।

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत,ग्राहकों का भी सम्मान

खाजूवाला में जीनोवा सोलर कंपनी की ओर से करवाई गई लाइव फाइट की दूसरे सीजन के विजेताओं को द ग्रेट खली,राजपाल यादव,जीनोवा कं पनी के स्टेट हैड युनुस खांन व उनके पिता नजीर खान ने पुरस्कृत किया। पुरस्कार स्वरूप विजेता को ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं सोलर कंपनी के ग्राहकों का भी सम्मान किया गया। सम्मान स्वरू प लक्की ड्रा के जरिये विजेता हुए ग्राहकों को बाइक ,फ्रीज,वांशिग मशीन,सोलर झटका मशीन और चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। वहीं जीनोवा सोलर कंपनी के स्टेट हैड व अन्य कंपनी पदाधिकारियों द्वारा आएं हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

खाजूवाला वृताधिकारी अमरजीत चावला के नेतृत्व में,खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार, पूगल थानाधिकारी पवन सिंह,दंतौर थानाधिकारी जेठाराम के साथ मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। व्यवस्था बनाने के लिए प्राईवेट बाऊंसर भी लगाए गए थे।

Exit mobile version