निज हित की अपेक्षा समाज और राष्ट्र हित को दें प्राथमिकता, देश को श्रेष्ठतर बनाने में निभाएं भागीदारी: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे

Commemorative coin unveiled in memory of Shri Harakhchand Nahata

Commemorative coin, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, Bikaner , memory of Shri Harakhchand Nahata , Shri Harakhchand Nahata Bikaner, Shri Harakhchand Nahata Rajasthan,

Commemorative coin unveiled in memory of Shri Harakhchand Nahata

श्री हरखचंद नाहटा की स्मृति में स्मारक सिक्के का हुआ अनावरण

बीकानेर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक निज हित की अपेक्षा समाज हित तथा राष्ट्रहित को प्राथमिकता देते हुए देश को श्रेष्ठतर बनाने में अपनी भागीदारी निभाए।

राज्यपाल ने रविवार को बीकानेर में श्री हरखचंद नाहटा की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा उनकी स्मृति में जारी 25 रुपए मूल्य के 40 ग्राम वजनी स्मारक सिक्के के अनावरण समारोह के दौरान यह उद्गार व्यक्त किए।

राज्यपाल ने कहा कि श्री नाहटा ने व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र के साथ जन सेवा तथा धर्म सेवा के कार्यों में भी अतुल्यनीय योगदान दिया। देश की कई सुप्रतिष्ठित संस्थाओं से संबंध रखकर वे लोक मंगल कार्यों में निरंतर आर्थिक सहयोग के अलावा सक्रिय सहभागिता निभाते थे।

Commemorative coin unveiled in memory of Shri Harakhchand Nahata

जैनाचार्य श्री जिनपीयूष सागर सूरिश्वर जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित समारोह के दौरान राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा श्री हरखचंद नाहटा की स्मृति में स्मारक रजत सिक्का जारी करना जीवन को आलोक देने वाले महापुरूषों के सम्मान की परम्परा है। उन्होंने कहा कि समय तथा इतिहास की कसौटी पर ही किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का मूल्यांकन होता है। श्री हरखचंद नाहटा के जीवट व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, दूरदर्शिता तथा लोक मंगल की बलवती भावना ने उन्हें विशेष स्थान दिलाया।

राज्यपाल ने कहा कि आज अधिकार से ज्यादा कर्त्तव्यों को समझने और इनकी पालना करने की जरूरत है। यह राष्ट्र के उत्थान के लिए लाभदायक साबित होता है। उन्होंने दानदाता भामाशाह, सेठ घनश्याम दास बिड़ला और समर्थ रामदास के व्यक्तित्व से जुड़े उदाहरण दिए और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार दान देने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे लोग अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने में भी भागीदारी निभाएं।

राज्यपाल ने कहा कि अनेक विदेशी आक्रांताओं ने भारत की संस्कृति को नुकसान पहुंचाने के लिए सतत प्रयास किए, लेकिन साधु-संतों और धर्म परायण लोगों के कारण इसका ह्रास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता अपने आप में मिसाल है। उसे कोई प्रभावित नहीं कर सकता।

इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने स्मारक सिक्के का अनावरण किया तथा यह सिक्का नाहटा परिवार के छोटे बच्चों को आशीर्वाद के साथ सौंपा।

इससे अवसर पर मुनिराज शाश्वत रतन सागर ने प्रवचन दिए। श्री कन्हैयालाल बोथरा ने स्वागत उद्बोधन दिया। उद्यमी एवं समाजसेवी टोडरमल लालाणी ने हरखचंद नाहटा के जीवन से जुड़े प्रसंग रखे। श्री हरख चंद नाहटा स्मृति न्यास के अध्यक्ष ललित नाहटा ने आभार जताया।

कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, नोखा विधायक सुशीला डूडी, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Exit mobile version