बीकानेर में मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे हेयर सैलून, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी का बढ़ाया हौसला

CM Bhajan Lal Sharma suddenly visited hair salon in Bikaner, boosted the morale of the beneficiaries of PM Swanidhi Yojana

Chief Minister, CM Bhajan Lal Sharma, Bikaner, Balaji salon, PM Swanidhi Yojana

CM Bhajan Lal Sharma suddenly visited hair salon in Bikaner, boosted the morale of the beneficiaries of PM Swanidhi Yojana

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार देर रात बीकानेर की कृषि उपज मंडी के सामने स्थित मालचंद मारू के हेयर सैलून में पहुंचकर उसकी हौसला अफजाई की। श्री मारू ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्राप्त किया था।

CM Bhajan Lal Sharma suddenly visited hair salon in Bikaner, boosted the morale of the beneficiaries of PM Swanidhi Yojana

श्री मालचंद मारू ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बताया कि उसने वर्ष 2010 में एक स्ट्रीट वेंडर के तौर पर हेयर सैलून खोली थी। वर्ष 2019 में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर प्रारंभ पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण प्राप्त किया। कोरोना संक्रमण जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार द्वारा प्राप्त सहायता उसके लिए बड़ा संबल बनी थी।

CM Bhajan Lal Sharma suddenly visited hair salon in Bikaner, boosted the morale of the beneficiaries of PM Swanidhi Yojana

उन्होंने बताया कि पहले ऋण की सभी किश्तें समय पर चुका देने के कारण दूसरे चरण में उन्हें बीस हजार रुपए का ऋण मिला। जिससे उसकी दुकान और अधिक सुगमता से चल रही है। उसने पीएम स्वनिधि योजना की प्रसंशा की और कहा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह योजना बेहद लाभदायक साबित हुई है।

मालचंद ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत भी उसका पंजीकरण हो चुका है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उसे बधाई दी और ग्राहक की कुर्सी पर बैठक उसकी हौंसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने मालचंद के पिता से भी मुलाकात की।

इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : Chief Minister, CM Bhajan Lal Sharma, Bikaner, श्री बालाजी हेयर ड्रेसर, PM Swanidhi Yojana

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version