नशामुक्ति के संदेश को लेकर साईकिल पर निकले चूरू के युवा

चूरू। नशामुक्त (de-addiction) भारत अभियान 2020 के तहत हो रही विशाल साईकिल रैली के पोस्टर का विमोचन किया।

इस मौके पर डॉ गावंडे ने कहा कि नशामुक्ति आज के समाज की जरूरत है क्योंकि नशे में डूबकर अनेक प्रतिभाएं खत्म हो जाती हैं और नशे के कारण ही अनेक तरह के अपराध व सामाजिक बुराइयां पनपती हैं। उन्होंने चूरूवासियों से अपील की है कि 10 नवंबर को सवेरे 9 बजे होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें लेकिन कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग व आवश्यक तौर पर मास्क लगाए जाने का भी कार्यक्रम में ध्यान रखा जाए।

सहायक निदेशक अशफाक खान ने बताया कि साईकिल रैली मंगलवार सवेरे 9.30 बजे कलक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर डाक बंगला, रेल्वे स्टेशन से इंद्रमणि पार्क होकर नगर परिषद सर्किल होते हुए नेचर पार्क पर जाकर संपन्न होगी। रैली में जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, नेहरू युवा केंद्र से जुड़े स्वयंसेवक, विद्यार्थी एवं नागरिक भाग लेंगे।

इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक मंगल जाखड़ आदि भी मौजूद थे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version