बीकानेर में सेठ तोलाराम सुराणा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर में 301 यूनिट रक्तदान

blood donation camp on the death anniversary of Seth Tola Ram Surana in Bikaner

Seth Tola Ram Surana in Bikaner , blood donation camp, Mohan Surana, Mahavir Ranka, Seth Tola Ram Surana Blood Donation Camp,

blood donation camp on the death anniversary of Seth Tola Ram Surana in Bikaner

बीकानेर। बीकानेर सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा ट्रस्ट की ओर से सेठ तोलाराम सुराणा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 301 की संख्या में समाजसेवकों, स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं, महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन का सहयोग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सेठ तोलाराम सुराणा के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वर्चुवली सेठ तोलाराम सुराणा को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदाताओं को संबोधित कर शुभकामना दी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने कहा आज हमारे ट्रस्ट लगातार 12 साल से रक्तदान शिविर लगाता है और शिविर में रक्तदान शिविर में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सबके सहयोग से 301 यूनिट रक्तदान हुआ है।

रक्त दान महादान है इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है रक्त दान कर कई जिंदगियां बचा कर पुण्य कमाते है सभी लोगों को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि इस दान से दूसरे का जीवन बचाया जा सके रक्तदान करके आप किसी को पुनर्जीवन प्रदान करते हैं आप सिर्फ एक जिंदगी नहीं बल्कि उनसे जुड़ी कई अन्य जिंदगियों की भी मदद करते हैं इससे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता और ना ही किसी प्रकार की हानि होती है।

बीकानेर में सेठ तोलाराम सुराणा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर

मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास ने कहा तोलाराम सुराणा हमेशा से प्रकृति और पशु प्रेमी रहे थे गायों की ओर बेजुबान जानवरों की सेवा को वो हमेशा अपना धर्म समझते थे ऐसी शख्सियत की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन सच्ची श्रद्धांजली है उनके पुत्र मोहन सुराणा लगातार 12 वीं बार शिविर लगाया है धन्यवाद के पात्र है।

महावीर रांका ने सभी का आभार जताया, मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

रक्तदान शिविर में चंपालाल डागा, कन्हैयालाल बोथरा, डीपी पचीसिया, श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, टेक चंद बरडिया, सुशील सुराणा, किरण सुराणा, सौरभ मारौठी, नरेश गहलोत, अश्वनी झाबक, बसंत नौलक्खा, रिद्धकरण सेठिया, सुरेन्द्र बढ़ानी, तेजाराम मेघवाल, नवरत्न डागा, श्याम चौधरी, नरेश नायक, अनिल शुक्ला, गोपाल गहलोत, भूपेंद्र शर्मा, रवि मेघवाल, गुमान सिंह राजपुरोहित, शशि शर्मा, चंपालाल गैदर, श्याम सुंदर सोनी, श्याम सिंह हांडला, राजाराम सीगड़, राजेंद्र पंवार, अशोक प्रजापत, हनुमान सिंह चावड़ा, रामदेव राड, केडी जोशी, सरिता नाहटा, सुनीता हटीला, झमकू देवी, मघाराम नाई, गजेंद्र लूंछ, कुणाल कोचर, प्रकाश मेघवाल, अश्वनी झाबक, बाबूलाल गहलोत, चंद्र शेखर शर्मा, जेठमल नाहटा, गोविंद सारस्वत, जसकरण मारू, अभिषेक आचार्य, हिमांशु टाक, टिंकू भाटी, सुशील शर्मा, गिरधारी सिंह, सलीम जोईया, महेंद्र ढाका, निशांत गौड, कमल आचार्य, नरसिंह सेवग, आशा आचार्य, दिनेश चौहान, मूलचंद दईया, जगदीश सोनी, विमल पारीक, अशोक सैन, सिद्ध गौड, अरिहंत सुराणा, कुणाल वर्मा, सुंदर बाल्मीकि, विनोद भाटी, जेठमल मेघवाल, अमित चोपड़ा, सुशील पुगलिया, मुकुल गहलोत, कृष्ण पानेचा, पवन पानेचा, सोनू तिवारी, सूर्य प्रकाश ओझा, आशीष सोलंकी, कमल सांखला, विकास शर्मा, शिव गहलोत, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन से मुकुंद ओझा, विक्रम अरोड़ा, घनश्याम ओझा,गोविंद ओझा,पीयूष जोशी,कन्हैयालाल राजपुरोहित, इंद्र कुमार चांडक, मनोज मारू, जितेंद्र कुमार मोदी, भैरू रतन ओझा, मुखराम जाखड़ उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version