युवा रेप्लिका विशेषज्ञ कृष्ण कांत को मिला ‘युवा गौरव सम्मान’

Bikaner young replica expert Krishna Kant received Yuva Gaurav Samman

Krishna Kant, Yuva Gaurav Samman, Bikaner, Harishankar Acharya,

Bikaner young replica expert Krishna Kant received Yuva Gaurav Samman

बीकानेर। देश की 60 से अधिक ऐतिहासिक धरोहरों की वुडन रेप्लिका बनाकर एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने वाले बीकानेर के रिप्लिका विशेषज्ञ कृष्णकांत व्यास को शनिवार को युवा गौरव अवार्ड 2025 से विभूषित किया गया।

बेसिक पूर्व छात्र परिषद द्वारा मुरलीधर व्यास कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आनंद जोशी, ईएसआई अस्पताल के सीएमओ डॉ.कृष्ण कुमार कल्ला, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार कल्ला तथा बैंकिंग एक्सपर्ट विकास व्यास सहित अन्य अतिथियों ने कृष्ण कांत को माला, साफा, श्रीफल तथा शॉल ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान दीपक हर्ष, पंकज पनिया, भाजपा पुराना शहर मंडल मंत्री जितेंद्र व्यास, गिरिराज हर्ष सहित अन्य मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कृष्णकांत द्वारा हासिल उपलब्धि को बीकानेर के लिए महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि इससे बीकानेर की कला, संस्कृति और साहित्य की समृद्ध परम्परा को नई पहचान मिलेगी। अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. हरिशंकर आचार्य ने किया।

कृष्णकांत व्यास ने रेप्लिकाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि राम मंदिर की रेप्लिका को सर्वाधिक पसंद किया गया है।

Exit mobile version